राजेश जैन दद्दू
इंदौर
महाराष्ट्र में जालना जिले के जफराबाद के ज्ञानेश्वर गाढ़े ने राजकीय भावना से महाराष्ट्र बीजेपी के नेता *नितेश राणे के चेहरे को पूज्य आचार्यश्री के शरीर से मास्क कर फेसबुक पर पोस्ट किया।*जीन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मंयक जैन ने कहा कि यह जैन धर्म, संस्कृति, गुरुओं का अपमान है।
इस घिनौनी हरकत करनेवाले को अरेस्ट किया जाए ऐसी मांग सकल जैन समाज भारत द्वारा की गई है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha