जैन धर्म के 22 वे तीर्थंकर गिरनार तीर्थ वाले श्री नेमिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव बहुत भक्ति भाव के साथ मनाया

0
1

झुमरीतिलैया श्री दिगंबर जैन समाज के नेतृत्व में श्री दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म के 22 तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया गया
ज्ञात हो कि नेमिनाथ भगवान का निर्वाण गुजरात जूनागढ़ के गिरनार पर्वत से आज से कई हजार वर्ष पूर्व आज आषाढ़ सुदी सप्तमी के दिन हुआ था तब से जैन समाज के लोग पूरे विश्व में बहुत ही भक्ति भाव के साथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाते हैं ओर साथ ही गिरनार पर्वत पर दस हज़ार सीढ़ी चढ़कर हज़ारो भक्त निर्वाण लड्डू चढ़ाने पहुँचे है। आज प्रातः परम पूज्य आचार्य श्री108 विवेक सागर जी महामुनिराज के मंगल आशीर्वाद से देवाधिदेव1008 नेमिनाथ भगवान की बड़ी प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक पवन जैन खड़कपुर ओर शांतिधारा महावीर प्रसाद इंदु जैन सेठी, परिवार,ओर सुरेन्द-शैलेश जैन छाबड़ा परिवार को भगवान का आचार्य मुख से विशेष मंत्रोच्चार के द्वारा विशेष शांति धारा का सौभाग्य मिला साथ ही आज सुबोध-आशा जैन गंगवाल के संगीतमय पूजन के साथ भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य सुरेंद्र-सरिता जैन काला,ललित-नीलम जैन सेठी,सुबोध-आशा जैन गंगवाल,शशि-रीता जैन सेठी,सुमित-निशु जैन सेठी के परिवार को मिला एवम दूसरा कमल-कुसुम जैन गंगवाल ओर नया मंदिर में प्रदीप-प्रेम जैन पांड्या को प्राप्त हुआ। समाज के लोगों ने सभी कार्यक्रम में सहभागी बने इस अवसर पर विशेष रूप से जैन समाज के उप मंत्री राज जैन छाबड़ा,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, सुनील जैन सेठी, महिला संगठन की अध्यक्ष नीलम जैन,मंत्राणी आशा जैन गंगवाल शामिल हुए इस अवसर पर आचार्य श्री में अपने उदबोधन में बताए कि आज के दिन गिरनार पर्वत से जैन धर्म के 22 वे तीर्थंकर 1008 नेमिनाथ भगवान का निर्वाण हुवा था वहाँ आज भी जैन तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान का चरण है जिसकी लोग दर्शन कर अपने जीवन को धन्य मान रहे है और पुण्य अर्जित कर रहे है साथ ही कहा कि अपने जीवन मे गिरनार की यात्रा क्यो की हम सभी निर्वाण कल्याणक तीर्थंकर भगवान का मनाते हैं ।इस अवसर पर समाज के सभी वर्ग शामिल हुवे,कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज अजमेरा,नविन जैन ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here