जैन मुनि प्रज्ञानसागर प्रसिद्ध सागर महाराज के परम सानिध्य
नैनवा जिला बूंदी 13 सितंबर शनिवार 2025
शांति वीर धर्म स्थल स्थल पर पहली बार जैन मुनि प्रज्ञान सागर प्रसिद्ध सागर महाराज की सानिध्य में दोपहर 12:45 सेमिनार का शुभारंभ हुआ
भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रज्वलित से शुभारंभ हुआ
विदिशा आई मंच संचालन श्रीमती सुधा जैन वक्ता कवि सजल जैन का समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया गया
दंपति सेमिनार में काफी संख्या में जोड़ो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की
सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बताया कि अपने मनुष्य जीवन को जीने के लिए अच्छी सोच का होना बहुत जरूरी है
अपने जॉइंट परिवारों में किस प्रकार मिलनसार की भावना बनी रहे छोटी-छोटी बातों पर उत्पाद ना हो
जिससे अपने परिवार टूटने से बचे रहें परिवार के बीच एकता बनी रहे
गृहस्ती जीवन में परिवार के प्रति अपनी नीति की जिम्मेदारी क्या होती है उनका पूरा निर्वाह किया जाए मैत्री भावना बनी रहे अपनापन बना रहे छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के विचार जानकर उनको परामर्श दिया जाए
छोटे बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए अपने संस्कार उन्हें दें
सेमिनार में सभी दंपतियों ने पहुंच कर सेमिनार का भरपूर लाभ प्राप्त किया
पहली बार से दंपति सेमिनार में बहुत कुछ दंपतियों को सीखने को शिक्षा प्राप्त हुई
महावीर कुमार सरावगी