जैना कन्वेंशन 2025: शामबर्ग कन्वेंशन सेन्टर शिकागो मे सम्पन्न

0
6

जैना (फेडरेशन ऑफ जैन एसोशिएसन इन नॉर्थ अमेरिका )72जैन सेन्टर जो पूरे अमेरिका स्थित है की पेरे्ट बाड़ी है जिसके लगभग 200,000 सदस्य अमेरिका व कनाडा में निवास करते हैं। जैना का उद्देश्य जैन धर्म , संस्कृति व संस्कारो को विकसित करना है प्रति २ वर्ष में होनेवाला यह २३ वाँ अधिवेशन था एवं
इस कन्वेंशन का थीम था:
“Unity in Diversity – A Path to peace अनेकता मे एकता शांति का राजमार्ग रहा है
चार दिवसीय कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संपूर्णविश्व विशेषकर भारत के महानुभाव, आंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विज्ञान पुरुष
डॉ. आचार्य लोकेशमुनि जी (इंटरफेथ डाइरेक्टर),डा देवेन्द्र कीर्ति जी भट्टारक महास्वामी जी हुमचा मठ
डॉ श्रमण श्रुत प्रग्य जी
डा श्रमणी प्रतिभाप्रज्ञा जी
डॉ.श्रमणी पूज्य प्रज्ञा जी
श्रमणी आर्जव प्रज्ञा जी
डॉ. श्रमणी स्वाति प्रज्ञा जी
साध्वी शिल्पाजी उपस्थित रहे
मुख्य वक्ताओं में प्रमुख:
डॉ. ज्ञान वत्सल स्वामी जी (स्वामी नारायण सेवा संस्था के प्रमुख),
श्री विमल शाह,
जेसिका कोक्स
सागर सेठ
रुपेश शाह, भाविन शाह उपस्थित रहे।
धार्मिक वक्ताओ मे
दीपक भाई बरोडीवाला स्वानुभूति जैन
डा तेजस साहब
संजय कुमार जैन शास्त्रीविपिन जैन,
आचार्य मनीष
रिकि शाह एवं जिनेश शाह,
डॉ. अजय सेठ
डॉ.विपिन डोसी
हितेन्द्र गांधी एवं सन्मुख शाह उपस्थित रहे।
चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन उद्घाटन कार्यक्रम भव्यता में श्रीगणेश के साथ सम्पन्न हुआ।
भव्य म्युजिकल एवं मेगा रिद्धि सिद्धि कॉन्क्लेव सम्पन्न हुआ।
प्रतिनिधियों ने अपनी दृष्टि से विषयों को प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन प्रात ८ से १२ मुख्य पाण्डाल मे कार्यक्रम हुए एवं इसके बाद लगभग १४ अलग अलग कार्यशालाओ मे लगातार कार्यक्रम सम्पन्न हुए
प्रतिनिधि गण अपनी रुचि के विषय की कार्यशालाओ मे सम्मिलित हो सकते थे एक साथ एक ही समय मे 7–8 कार्यक्रम अलग-अलग विषयों पर आयोजित किये गए थे दिन की शुरुआत
योग व मेडिटेशन से सम्मेलन की शुरुआत हुई, इसके बाद हॉल्स में अलग-अलग विषयों पर वर्कशॉप्स आयोजित हुईं, जैसे:
धर्म, शिक्षा, मानवता, स्वास्थ्य, व्यक्तित्व विकास एवं हर विषय जो
आज की आवश्यकता हैपर कार्यशाला आयोजित थी जिनमें लगभग 6000 पंजीकृत प्रतिभागियों ने भाग लिया।
पंजीयन अगस्त 2024 से ही प्रारंभ हो गया था।
यह भी उल्लेखनीय है कि भारत के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी आमंत्रित किया गया था एवं आयोजन कमेटी को माननीय प्रधान मंत्री जी ने लगभग ४० मिनिट का समय देकर पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली
मुख्य वक्ता डा लोकेश मुनि जी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे जैन घर्म की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किये विश्व तीसरे विश्व युद्ध की और अग्रसर है जैन धर्म के सिद्धान्त ही इस महाविनाश को रोक सकते है
स्वामी नारायण संस्था के प्रमुख डॉ. ज्ञान वत्सल स्वामी जी ने जैन धर्म व अन्य धर्मों की एकता एवं समानता पर विचार प्रस्तुत किए।
इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्तर के २३ वे कन्वेंशन के लिये आयोजन समिति ने 4 दिन का आयोजन उत्कृष्ट ढंग से पूरा किया।
इसके अतिरिक्त ७ वर्ष से १३वर्ष के बच्चो के लिये जैन किड्स कन्वेंशन का ४ दिवसीय आयोजन हुआ जिसमे बच्चो मे संस्कार विकास व इससे संबंधित कार्यक्रम संपन्न हुए
इसके अतिरीक्त “यंग जैना आफ अमेरिका”YJA AT JAINA युवक युवतियो का अधिवेशन भी सम्पन्न हुआ ।जिसमे लगभग ५०० से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया। उन्हें उनके अनुसार धार्मिक, सामाजिक, खेल, मानवीय-सेवाओं के कार्यक्षेत्र चुनने का अवसर दिया गया। यह भारत से बाहर रहने वाले युवक-युवतियों को एक प्लेट फार्म पर लाने का बड़ा उपक्रम था। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताए भी सम्पन्न हुई जिसमे प्रतियोगियो को पुरस्कृत किया गया
जैना कन्वेंशन बोर्ड के महारथी जिन्होने पूरे वर्ष भर सक्रिय रहकर यह कार्यक्रम सम्पन्न करवाया उनमे प्रमुख रहे श्री बिंदेश शाह अध्यक्ष , श्री अतुल शाह , श्री जिग्नेश शाह , श्री विपुल शाह , श्री प्रग्नेश शाह
जैन सेटर आफ साउथ फ्लोरिडा के सदस्यो का विशेष सहयोग रहा जिसमे प्रमुख रुप से हितेष प्रियंका जैन , अमित अश्विनी लुनावत , विशेष अदिती वेद , सौरभ इतिशा जैन , भव जैन , आरव वेद आयरा वेद लक्ष भाई विकास जैन आदि रहे
रात्रिकालिन प्रोग्राम के अन्तर्गत विभिन्न जैन सेन्टर द्वारा तैयार किये गये धार्मिक कथानको के आधार पर नृत्य नाटिका व प्ले प्रस्तुत किये गये
इण्डियन आयडल के प्रमुख कलाकारो रीसी सिह , आर्थव , अविर्भाव,खुशी , अंजना पद्मनाभन द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई ।संजना मिश्रा व ओजस रावल की स्टेण्ड अप कामेडी को सर्वत्र सराहा गया
जैन गाट टैलेंट (JGT) प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें सनय लुनावत चानी जैन इन्दोर को प्रथम पुरस्कार मिला।
श्री अभय फिरोदिया जी ( फोर्स मोटर्स)द्वारा स्थापित म्युजियम की प्रदर्शनी भी यहा लगाई गइ एवं प्रदर्शनी के दर्शको मे से २ दर्शको को लाटरी के आधार पर चयनित कर २ वापसी टिकीट USA India की संग्रहालय भ्रमण भेट हेतु
की गई श्री सौरभ इतिशा जैन ( इन्दौर) को यह पुरस्कार मिला
अनेकता में एकता का इससे बड़ा कोई उदाहरण हो ही नहीं सकता श्रमण संस्कृति के सभी आम्नायों दिगम्बर श्वेताम्बर मंदिर मार्गिय स्थानकवासी तेरह पंथी सभी ने सामूहिक रुप से बडचड कर हिस्सा लिया
कार्यक्रम में आये अतिथियों को ९ सितारा होटलों में ठहराव एवं सभी के रहने-खाने की उत्कृष्ट व्यवस्था रही।
सभी के कार्यक्रम स्थल तक लाने व छोड़ने की उत्तम व्यवस्था की गई
लगभग ६ हज़ार प्रतिभागियों के दोनो समय भोजन नाश्ता व रात्रि फलाहार की उत्तम व्यवस्था रही
भोजन दिन में व जैन मान्यताओं के अनुसार ही रहा जो प्रशंसनीय है
विभिन्न संस्थाओं की जिसमें जीटो JITO ,अरिहंत स्कुल , प्रामाणिक ग्रुप , कोजेन ग्रुप , दिगम्बर जेन महासभा मारवाडी ग्रुप आदि की बैठक सम्पन्न हुई
जिसमे सदस्यो को आपस मे मिलने का अवसर मिला
समग्र दृष्टि से यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा। यह पहली बार हुआ कि
बिना किसी भेदभाव के यह कार्यक्रम संपन्न हुआ — सोचने योग्य बात है कि यदि भारत के बाहर रह रहे २ लाख लोगो की प्रतिनिघि संस्था 6 हजार डेलीगेट्स के साथ एक मंच पर बिना किसी भेदभाव के यह कार्यक्रम कर सकते है तो भारत मे यह क्यो संभव नही
टी के वेद मंजु वेद
इन्दौर
9425154777

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here