जैन अधिवक्ता संघ मध्यप्रदेश इंदौर संभाग के अध्यक्ष पारस जैन अधिवक्ता को सर्वसम्मिति से नियुक्त किया गया।

0
1

जैन अधिवक्ता संघ मध्यप्रदेश इंदौर संभाग के अध्यक्ष पारस जैन अधिवक्ता को सर्वसम्मिति से नियुक्त किया गया।
राजेश जैन दद्दू

इंदौर
संभाग नवनियुक्त अध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया की नजर जैन समाज पर रहती है जैन समाज हमेशा देश समाज को शिक्षा, स्वास्थ,व्यवसाय, व सभी जगह अपना शत प्रतिशत योगदान देकर नेतृत्व करता रहा है करता रहेगा सरकार से जैन समाज ने कभी कोई मांग नहीं की और निस्वार्थ भावों से देश समाज के लिए उन्नति के लिए अग्रसर होकर कार्य करते है जैन अधिवक्ता संघ मध्यप्रदेश भी अपना नेतृत्व कर आगे बढ़ेगा।

जैन अधिवक्ता संघ मध्यप्रदेश का पांचवां अधिवेशन भोजपुर जिला रायसेन भोपाल में आयोजित हुआ जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता व न्यायाधीश महोदय संरक्षणकर्ता के रूप में एन. के जैन , डी के जैन व अन्य गण माननीय जन उपस्थित थे जिसमें संचालन व संस्थापक सदस्य अमित जैन अधिवक्ता जी के द्वारा किया और 50 साल वकालत करते हुए है उन वरिष्ठों का भी सम्मान किया गया व सर्वसम्मति से बसंत जैन जी वरिष्ठ अधिवक्ता को मध्य प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया वही अन्य संभागों में अध्यक्ष नियुक्त किए गए।

पारस जैन (अधिवक्ता)
जैन अधिवक्ता संघ मध्यप्रदेश
इंदौर संभाग (अध्यक्ष)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here