जहाजपुर में परम पूज्य गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी स संघ के पावन सानिध्य में दो दिवसीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन का विभिन्न आयोजनों के साथ हुआ समापन
पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देश के चार वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ लेखक विद्वान पत्रकारों को राष्ट्रीय अवार्ड देकर किया सम्मानित
फागी/जहाजपुर संवाददाता
23 मार्च
जहाजपुर में गणिनी आर्यिका रत्न स्वस्ति भूषण माताजी स संघ के पावन सानिध्य में हुए जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) के तत्वावधान में दो दिवसीय पंचम राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अवार्ड समर्पण समारोह का संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अगुवाई में दिनांक 23 मार्च 2025 को विभिन्न आयोजनों के साथ भव्य समापन हुआ,कार्यक्रम में जैन पत्रकार महासंघ के राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देश के वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ लेखक विद्वान पत्रकारों को राष्ट्रीय अवार्ड देकर तालिया की गड़गड़ाहट के बीच सम्मानित किया गया, गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में अविराम कर्म योगी जैन रत्न समाज भूषण श्री राजेंद्र. के.गोधा स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार श्री शैलेंद्र गोधा -निशांत गोधा समाचार जगत जयपुर परिवार की तरफ से जैन संदेश -पाक्षिक समाचार पत्र के संपादक एडवोकेट अनूप चंद जैन फिरोजाबाद को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,इसी तरह राजेश जैन रागी वरिष्ठ पत्रकार बकस्वाहा मध्य प्रदेश को बागड़ गौरव कलिंजरा रत्न देह दानी श्री सोहनलाल जी गांधी स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार हसमुख- उर्मिला गांधी, रजनीकांत,- स्वाति गांधी, अर्पित -अक्षिता गांधी परिवार इंदौर की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, तृतीय पुरस्कार अधिष्ठात्री श्री दिगम्बर जैन धर्मस्थल शीतल धाम रतलाम की ब्र. डा.सविता जैन को डॉ अनुपम जैन परिवार इंदौर की तरफ से प्रज्ञा पुंज चतुर्थ पट्ठाधीश आचार्य श्री योगेंद्र सागर जी महाराज स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, तथा चतुर्थ पुरस्कार अभिषेक जैन लुहाडिया वरिष्ठ पत्रकार रामगंज मंडी को हसमुख- उर्मिला, रजनीकांत- स्वाति, अर्पित-अक्षिता गांधी परिवार इंदौर की तरफ से बागड़ गौरव कलिंजरा रत्न देहदानी श्री सोहनलाल जी गांधी स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में संघ के महामंत्री उदयभान जैन ने संघ का वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत कर सभी पत्रकारों को जानकारी प्रस्तुत की कार्यक्रम में 23 मार्च को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की जन्म जयंती पर महोत्सव पर पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने श्री जी के प्रथम अभिषेक की बोली लेकर देशभर से आए सभी पत्रकारों को स्वर्ण कलशों से अभिषेक- शांतिधारा करवाने का अवसर प्रदान किया, कार्यक्रम में आर्यिका श्री ने शंका समाधान कार्यक्रम में सभी आगंतुकों के द्वारा रखे गए प्रश्नों का मोके पर समाधान किया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप जैन ने बताया कि उक्त सेमिनार में पूरे देश से आए हुए 151 जैन पत्रकारों ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए से अपनी सहभागिता निभाते हुए उपस्थित दर्ज कराई, उक्त कार्यक्रम में आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बड़े तीर्थों को छोटे तीर्थों की रख रखाव के लिए योजना बनानी चाहिए जिसमें उन्होंने कहा कि प्रत्येक एक बड़े तीर्थ को पांच छोटे धार्मिक क्षेत्रों को गोद लेकर उनका संरक्षण करना चाहिए, सभी पत्रकारों में लेक्चर्स देने क्वालिटी होनी चाहिए तथा सफल पत्रकारों का दो दिवसीय सम्मेलन होना चाहिए जिसमें एक दिन समस्या का ,एक दिन समाधान का दिन होना चाहिए। कार्यक्रम में महासंघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र -महावीर सनावद ने बताया कि तीर्थ संरक्षण की भूमिका में प्राचीनता एवं आधुनिकता का स्वस्ति धाम संगम है, संस्कृति सुरक्षित हो तो तीर्थ सुरक्षित रहेंगे , और कहा कि समाज को धार्मिक क्षेत्रों के मामलों में न्यायालयों में जाने के स्थान पर साधुओं के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए, महासंघ के संरक्षक हंसमुख गांधी ने बताया कि संतों में भेदभाव के बिना समाचार पत्रों में समाचारों का प्रकाशन करना चाहिए एवं समाचार निर्भीक होकर देने चाहिए, तीर्थों का स्वयं का मोबाइल होना चाहिए जिससे आमजन को सही जानकारी मिल सके। महालक्ष्मी चैनल के शरद जैन ने बताया कि निर्देशात्मक भाषा के बजाय मैं क्या करूंगा इस पर अमल करने की जरूरत है। तीर्थ क्षेत्रों के अध्यक्ष जम्मू प्रसाद जैन ने बताया कि तीर्थों के संरक्षण में सभी सहयोग करें, पत्रकारों को इस संबंध में जागरूक करने की सख्त आवश्यकता है, तथा संतवाद एवं पथ वाद को छोड़कर सभी को एक रहना चाहिए तथा सारे जैन समाज को अपने आगे जैन लिखना चाहिय, उक्त कार्यक्रम में महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप जैन ने जैन संदेश प्रशस्ति का वाचन किया तथा जनरल सैक्रेटरी अखिलेश जैन अजमेर, एवं प्रचार प्रसारक महैन्द्र बैराठी ने भी अन्य प्रशस्तियों का वाचन कर सभी पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभी पत्रिकाओं के पत्रकारों ने तीर्थ सरंक्षण के रख रखाव एवं सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक हंसमुख गांधी इंदौर,राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, तीर्थ क्षेत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन, महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप जैन, महासंघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रसारक महैन्द्र बैराठी ने भी अपने विचार रखे तथा राजेंद्र- महावीर सनावद एवं राकेश जैन चपलमन कोटा ने कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया, कार्यक्रम में सत्येंद्र कुमार जैन ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,कार्यक्रम में पारस चैनल के निर्देशक एवं क्षेत्र के कार्याध्यक्ष ने श्री विनोद जैन टोरडी ने दीप प्रज्वलित किया, कार्यक्रम में तीर्थ क्षेत्र कमेटी के नवीन जैन जहाजपुर, भानु कुमार जैन जहाजपुर, ज्ञानेंद्र कुमार जैन जहाजपुर के द्वारा सभी आगंतुकों को सभी सुसज्जित वयव्यस्थाऐं उपलब्ध करवाई तथा कार्यक्रम में पूरी सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाऐ, कार्यक्रम में विमल जैन मडिया कोटा, जैन गजट के प्रकाश पाटनी भीलवाड़ा, जैन गजट के महावीर सरावगी नेनवा, जैन गजट के पार्श्वमणि कोटा, जैन गजट के रविंद्र जैन काला बूंदी, राजेंद्र- महावीर सनावद, अखिलेश जैन अजमेर, मनोज जैन आदिनाथ कोटा , शीतल शाह, मनोज जैन पंजाब केसरी निम्हेडा, विमल बज जयपुर, राजेश जैन बंटी कोटा , श्रीफल पत्रिका की रेखा जैन इंदौर, अभिषेक जैन रामगंजमंडी, राजेश रागी बक्स्वाहा, राजेश पंचोली रिषभदेव, बी.बी जैन जयपुर ,अभिषेक अनवरा ललितपुर, महेंद्र जैन लावा मालपुरा ,सुरेंद्र प्रकाश जैन जयपुर , तथा जैन गजट के राजाबाबू गोधा फागी, सहित देश भर से आए अनेक गणमान्य पत्रकारों ने अपने सुझाव रखे,गोधा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जैन महासभा की 128 साल सबसे पुरानी पत्रिका जैन गजट का भी आर्यिका रत्न स्वस्ति भूषण माताजी सहित सभी गणमान्य जनों ने भव्य विमोचन किया तथा सभी पत्रकारों ने इसे पढ़कर बहुत सराहना की, एवं स्वस्ति भूषण माताजी ने उक्त पत्रिका को पढ़कर कहा कि प्रत्येक घर में इस पत्रिका को मंगवाया जाना चाहिए ताकि समाज एवं साधु सन्तों की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सके, इसी कार्यक्रम में युवा परिषद समाचार बुलेटिन, श्रीफल न्यूज़ पेपर, महासंघ के परिचय फोल्डर का भी विमोचन किया गया।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान