जहाजपुर के स्वस्ति धाम मैं एक करोड़ 30 लाख रुपए की चोरी होने के मामले पर फागी जैन समाज में भारी आक्रोश

0
6

फागी संवाददाता

जैन समाज की आस्था के केंद्र जहाजपुर में स्वस्ति धाम की पावन धरा पर अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में एक करोड़ 30 लाख रुपए की चोरी करने के मामले में फागी जैन समाज में आक्रोश की लहर है, ऑल इंडिया जैन महासभा के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने बताया कि स्वस्ति धाम के मुनि सुब्रत नाथ जिनालय में अज्ञात चोरों ने 1 किलो 300ग्राम सोने का भामंडल एवं 3 किलो चांदी का अन्य सामान अज्ञात चोरों ने चुरा लिया जिससे सारे जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है फागी नगर पालिका के राजकुमार कागला ने बताया की अगर पुलिस द्वारा जल्दी से जल्दी चोरों को पकड़ने की कार्यवाही नहीं की गई तो समग्र समाज को लेकर धरना दिया जाएगा कार्यक्रम में फागी नगर पालिका के पार्षद राजकुमार कागला, पार्षद महेश झंडा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, कैलाश कासलीवाल ,पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद जैन बावड़ी,पारस मित्तल, महावीर मोदी,त्रिलोक जैनब्रोकर, विमल जैन कलवाड़ा, सिद्ध कुमार मोदी,त्रिलोक जैन पीपलू , राजाबाबू गोधा तथा कमलेश कुमार जैन चोधरी सहित समाज के गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने उक्त चोरी को जल्दी बरामद करवाने की मांग की है।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here