जागृतिकारी संत आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में बड़ौत में आयोजित जैन ज्योतिष एवं वास्तु संगोष्ठी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

0
4

प्रेस विज्ञप्ति

जागृतिकारी संत आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में बड़ौत में आयोजित जैन ज्योतिष एवं वास्तु संगोष्ठी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गोष्ठी देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे 20 से ज्यादा विद्वानो की गरिमामई उपस्थिति रही।

गोष्टी में मंगल सानिध्य प्रदान करते हुए जागृतिकारी संत,आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महामुनिराज ने कहा कि जैन ज्योतिष अनादि काल से है और हमारे तीर्थंकरों ने ज्योतिष वास्तु के साथ-साथ सभी विषयों के बारे में ग्रंथों में जानकारी दी है।
लेकिन वर्तमान में अखिल भारतीय जैन ज्योतिष आचार्य परिषद के द्वारा जो अभियान शुरू किया गया है वह उल्लेखनीय है और हम सबको इस अभियान में सहयोगी बनना चाहिए क्योंकि जैन ज्योतिष जैन आगम की अनुपम कृति है इसको अपनाकर जनमानस अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति बड़ौत के द्वारा आयोजित श्री दिगंबर जैन अतिथि भवन बड़ौत में पूज्य श्री के पावन सानिध्य में “ज्योतिष के अनुसार कब होगा आपका भाग्योदय” विषय पर संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में आदिनाथ चैनल फेम, दुबई, अबू धाबी, नेपाल में सम्मानित, प्रख्यात जैन ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद रवि जैन गुरुजी दिल्ली ने विषय पर अपने विचार रखें, साथ ही उपस्थित जन समूह की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

कार्यक्रम में संरक्षक प्रो. डॉ. टीकम चंद जैन दिल्ली ने परिषद की 5 साल की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की 5 साल में परिषद के रवि जैन गुरुजी की अध्यक्षता में पूरे भारत के 200 से ज्यादा विद्वान सदस्य हैं और जैन ज्योतिष के माध्यम से जैन आगम का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

राष्ट्रीय संयोजक डॉ अरविन्द जैन शास्त्री रोहिणी, पंडित अशोक जैन शास्त्री “धीरज” दिल्ली, डॉ. सुरभि जैन बड़ौत, पं धीरज जैन बड़ौत,
पंडित अशोक जैन गोयल दिल्ली श्री मुकेश जैन मोदीनगर जय कुमार जैन जयपुर,आदि विद्वानों ने अपने-अपने विचार रखें।

डॉ. सुमेर चंद जैन दिल्ली, विनोद जैन दिल्ली,जय कुमार जैन, जयपुर, पं.लक्ष्मी चन्द जैन मुरादाबाद, सुशील जैन दिल्ली, शिवानी जैन दिल्ली की गरिमामई उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम का मंगलाचरण पंडित प्रदीप जैन दिल्ली व शानदार संचालन डी के जैन दिल्ली ने किया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधान प्रवीण जैन,महामंत्री मनोज जैन व समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी ने पधारे हुए सभी विद्वानों का तिलक, माला, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सभी का स्वागत सम्मान किया।
तथा भविष्य में आचार्य श्री के पावन सानिध्य में एक और बड़े स्तर पर आयोजन करने का भी विचार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here