जेएसी मुरैना जागृति ने जरूरतमंद बेटी की शादी में दिए ढेरों उपहार

0
2

24 घंटे के अंदर की उपहारों की व्यवस्था

मुरैना (मनोज जैन नायक) समाजसेवी महिलाओं के सहयोग से एक जरूरतमंद परिवार की बिटिया की शादी हर्षोल्लास पूर्वक सानंद संपन्न हुई ।
महिलाओं के स्वयंसेवी संगठन जेएसी मुरैना जागृति ने एक बार फिर अपने सेवाभाव के संकल्प को पूरा करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बिटिया के ब्याह में सहयोग प्रदान किया है। संगठन की सदस्यों ने उसे घर-गृहस्थी में काम आने वाली तमाम चीजों के अलावा सूट, साड़ियां और कुछ नकद धनराशि जरूरतमंद परिवार को भेंट की।
ज्ञात हो कि मुरैना नगर में निवासरत एक बेटी का ब्याह 25 अप्रैल को होना तय हुआ था । लेकिन उसके परिवार की माली हालत ऐसी नहीं कि वह बिटिया के विवाह के लिए जरूरी सामान जुटा सके। उक्त जानकारी जब जेएसी मुरैना जागृति की अध्यक्ष भावना जैन को मिली तो उन्होंने परिवार की मदद के लिए जेसीसी की मेम्बर्स का आव्हान किया। हालांकि समय कम था, फिर भी 24 घंटे के भीतर संगठन की सदस्यों ने बिटिया के लिए उपहारों का ढेर लगा दिया। किसी ने डायनिंग टेबल भेजी तो किसी ने गैस चूल्हा, सूटकेस, मिक्सर, कैसरोल, साड़ियां, सूट, पायल, बेडशीट, बर्तन आदि उपलब्ध कराए। इसके अलावा कुछ सदस्यों ने नकद धनराशि भी मुहैया कराई। गुरुवार की शाम अध्यक्ष भावना जैन के निज निवास पर ये तमाम उपहार बिटिया और उसके परिवार के सुपुर्द कर दिए गए। इस अवसर पर संगठन की वाइजप्रेसिडेंट ज्योति मोदी और ललिता गोयल भी मौजूद रहीं। कम समय में ढेर सारे उपहार पाकर बिटिया और उसकी मां के चेहरे पर राहत के भाव नजर आ रहे थे।
बड़ी बेटी के ब्याह में भी किया था सहयोग

जेएसी मुरैना जागृति की सदस्यों ने इसी परिवार की बड़ी बेटी के ब्याह में भी सहयोग किया था। लगभग दो वर्ष पूर्व जब उसकी शादी हुई तो सेवाभावी महिलाओं ने 75 हजार रुपए नकदी के अलावा तमाम उपहार भेंट किये थे। इसके अलावा भी संगठन की सदस्य समय-समय पर गरीब परिवार की बेटियों के विवाह में यथासंभव सहयोग करती रही हैं। अध्यक्ष भावना जैन का कहना है कि मानव सेवाबसे मन को शांति मिलती है । यदि समाज में आपकी छवि एक समाजसेवी की है तो जो वाकई जरूरतमंद है, उसकी मदद करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। किसी का सहयोग करना आत्मीय खुशी देने वाला होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here