(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)
मुम्बई । – ‘ जैन धरोहर दिवस ‘ के प्रसंग पर गत दिवस मुंबई के विले पार्ले स्थित मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में आयोजित गरिमामय समारोह में श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा, दिल्ली एवं सेठी ट्रस्ट द्वारा मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी डॉ. यतीश जैन को राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया।
डॉ. जैन को यह सम्मान उनके द्वारा ” निर्ग्रंथ सेंटर ऑफ आर्कियोलॉजी ” के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा, जबलपुर संभाग के अध्यक्ष के रूप में देशभर में जैन धरोहरों के संरक्षण हेतु किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र,शाल, श्रीफल व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में ग्लोबल जैन महासभा के अध्यक्ष श्री जमनालाल हपावत एवं महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विकास जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन, महामंत्री श्री राजकुमार सेठी एवं संयोजक श्री धर्मेंद्र सेठी सहित कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि डॉ. यतीश जैन द्वारा विगत चार वर्षों से स्व. निर्मल जी सेठी की पुण्यतिथि पर 27 अप्रैल को देशभर के विभिन्न पुरातात्विक सर्किलों में ‘ जैन धरोहर दिवस ’ का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2025 में जबलपुर सर्किल के अंतर्गत 52 स्थलों पर इस दिन विशेष कार्यक्रम संपन्न हुए। इससे पूर्व भी, वर्ष 2023 में उन्हें सूर्य पहाड़, जिला ग्वालपाड़ा (असम) में विद्वत सम्मेलन में सहभागिता एवं संरक्षण कार्यों हेतु महासभा द्वारा सम्मानित किया गया था।
इस उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय संस्था – भारतीय जैन संघठन मध्यप्रदेश पूर्व (बीजेएस) के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश जैन, प्रदेश महासचिव डा. विमल जैन , पूर्व महासचिव इंजी. अशोक पलंदी तथा इंजी. पी. सी. जैन जबलपुर , बीजेएस के सम्भागीय प्रभारी व सागर सम्भाग के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन रागी बकस्वाहा ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी, रत्नेश जैन बकस्वाहा