*इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ जैन फोरम की समंग्र जैन समाज से आह्वान

0
43

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
समस्त जैन समाज जन महिला- पुरुष, युवक – युवती करे स्वागत वंदन अभिनंदन
श्री गिरनाथ धर्म पदयात्रा का इंदौर आगमन धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि
आठ वर्ष बाद संवैधानिक अधिकार अनुसार गिरनार पर्वत पर नेमीनाथ भगवान चरण स्थल पर भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर निर्वाण लाडू चढ़ाएँगे। इस धर्म यात्रा में शामिल अहिंसा रथ में विराजमान ऐतिहासिक प्रतिमा नेमि प्रभु के दर्शन कर पुण्य कमाएं । दद्दू ने बताया कि समाज जन इस शोभायात्रा मैं श्रावक जन 1008 फीट लंबा पचरंगी परचम और 1008 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज लेकर इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में चलेंगे।*
कल दिनांक 5 जून, गुरुवार प्रातः 7:30 बजे से रीगल टॉकीज चौराहे से मोदी जी की नसिया बड़े गणपति तक सभी समाज जन, सभी समाज संगठन समस्त सोशल ग्रुप फेडरेशन,रिजन ग्रुप, समाजिक सांसद महासमिति, महिला संगठन , महिला परिषद् सभी सदस्यों से एक निवेदन पुरुष श्वेत वस्त्र महिलाए गुलाबी या केसरिया वस्त्र धारण करें)
यात्रा समाप्ति पर नगर में विराजित मुनि संसघ की धर्म सभा । समंग्र जैन समाज के समाज श्रेष्ठी जनों ने अपील की अशोक मेहता, कांतिलाल बम, डॉ जैनेन्द्र जैन मयंक जैन, निर्मल कासलीवाल, कैलाश वेद, राजेश जैन दद्दू राहुल जैन संतोष मामा, नकुल पाटोदी, प्रवीण खारीवाल, प्रदीप गंगवाल राजीव भांडावत, ललीत गांधी, कल्पना पटवा, मुक्ता जैन शांता भामावत, भारती मुणत एवं समंग्र जैन समाज एवं समस्त साथिगण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here