इन्दौर विश्वविद्यालय में जैनालाजी कोर्स का होगा शुभारंभ राजेश जैन दद्दू इंदौर

0
1

• इन्दौर विश्वविद्यालय में जैनालाजी कोर्स का होगा शुभारंभ
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि महानगर इन्दौर शहर के इन्दौर विश्वविद्यालय द्वारा अथक प्रयासो के पश्चात जैन धर्म संस्कृति एवं जैनालाजी के अनेक कोर्स देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शुरू किये जा रहे हैं । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जिसका शुभारंभ दिनांक 13 अक्टूबर 25 सोमवार प्रातः 10 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय आडिटोरियम खंडवा रोड पर माननीय मंत्रीजी व अनेक आईएएस अधिकारियों व कुलगुरू के सानिध्य में कल से होगा जिसमें विशेषज्ञ के रूप में डाक्टर प्रो•संगीता दिलीप मेहता इन्दौर, डाक्टर नलीन शास्त्री देहली,डा-• ऋषभ फोजदार दमोह , डाक्टर रजनीश जैन इन्दौर, एवं इंदौर विश्वविद्यालय के कुलगुरू राकेश सिंघई के व्याख्यान होगें इस उपलब्धि पर इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी टीके वेद हंसमुख गांधी मंयक जैन नरेंद्र वेद सुशील पांड्या एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल श्रीमती रेखा जैन श्रीफल एवं महिला परिषद् की चेअर पर्सन श्रीमती मुक्ता जैन आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह जैन समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।अतः आप सभी जैन भाई-बहनो व अन्य समुदाय के सदस्यों की उपस्थिती कार्यक्रम में प्रार्थनीय है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here