राजेश जैन दद्दू
इंदौर
आज गणनी आर्यिका श्री विशिष्टमति माता जी 12 पिच्छी ससंघ को बनेडिया तीर्थ के बिहार के दौरान इंद्र कुमार जी सेठी जी के फार्महाउस पर पुलक मंच की अगुवाई में पुलकमन्च के वरिष्ठ जन प्रदीप बड़जात्या, महेंद्र निगोतिया कमल रावका इन्दर सेठी द्वारा इस वर्ष इंदौर में ही हो चातुर्मास हेतु निवेदन किया गया । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पूज्य माता जी ने 2013 में गणाचार्य श्री विराग सागर जी के संघ इन्दोर में छत्रपति नगर में पुलकमन्च के संयोजन में गणाचार्य विराग सागर ससंघ की बड़ी माताजी के रूप में भव्य चातुर्मास किया था । और महती धर्म प्रभावना हुई़ थी। दद्दू ने कहा कि
माता जी बहुत वात्सल्यमयी है आगम ज्ञानी है चर्या शिरोमणि भी है बहुत अछी प्रवचन कार भी है
पूज्य माता जी के इन्दोर नगर में चातुर्मास से धर्म की गंगा बहेगी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha