इंदौर में प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज के कैश लोच में उमड़े अनेकों जैन बंधु

0
1

इंदौर में प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज के कैश लोच में उमड़े अनेकों जैन बंधु
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
21 अप्रैल सोमवार को इंदौर शहर की 78 नंबर कॉलोनी विजयनगर के जैन मंदिर में मुनि ने केश लोच किया
पूज्य ,प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचन में कहां है कि जब तक साधु साध्वी ना बन पाओ तब तक साधु साध्वी की सेवा करते हुए अपने जीवन को सफल बनाएं एवं आगे कहा है कि लोग मंदिर की द्रव्य ज्यादा चढ़ाते हैं और घर से द्रव्य लेकर आए हों तो छोटी सी डिबिया की द्रव्य में से चार-पांच पूजा कर लेते हैं जबकि घर की द्रव्य ज्यादा चढ़ाना चाहिए मंदिर की कम से कम चढ़ाना चाहिए जितना दान कर सकते हैं उतनी ही चढ़ाना चाहिए शाम को मुनि श्री की भक्तों ने मिलकर मंगल आरती की, देखिए क्या दृश्य है यहां के भक्तों की भावना विशुद्ध है,
मुनि ने प्रवचन में यह भी बताया मंदिर में पूजा में बादाम उल्टी चढ़ाये या सूल्टी चढ़ाओ आपके भाव एवं परिणाम सीधे हैं तो निश्चित से आपकी गति सीधी होगी
साधुओं का मिलन होना अपनी आंखों से देखना भी एक उत्सव से कम नहीं है /काफी लंबे समय बाद साधुओं का मिलन होना एक उत्सव है
मुनि ने अपने सभी भक्तों को मंगल आशीष प्रदान किया जीवन में जितना समय निकाल सको पर धर्म के लिए निकालो वहीं अंतिम समय में आपके जमा पूंजी होगी
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here