राजेश जैन दद्दू
इंदौर पट्टाचार्य आचार्य विशुद्ध सागर के प्रयाग शिष्य श्रुतसंवेगी महाश्रमण मुनि आदित्यसागर मुनिराज ससंघ के मंगल मय सानिध्य में इंदोर में आयोजित होगा आयकॉन अवॉर्ड | धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि
समर्पण समूह के तत्वाधान में मार्च 2025 बनने वाले युवाओं का आध्यात्मिक महोत्सव” | जैन आयकॉन अवॉर्ड 29 व 30 मार्च 2025 को इंदोर में आयोजित किया जा रहा है |
यह सम्मान है उनका –
जो कर रहे हैं जिनशासन की निःस्वार्थ धर्म प्रभावना, जिनके आचरण में सतत बह रही है “मेरी भावना”। वर्तमान आधुनिकता की दोड में आध्यात्मिकता का प्रचार प्रसार करने वाले, जिनशासन के यश आकाश में नव ऊर्जा के नक्षत्र गढ़ने वाले, निःस्वार्थ एवं सतत् समाज में धर्म प्रभावना करने वाले प्रभावकों का सम्मान जैन समाज का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है। जिसे जैन आयकॉन अवॉर्ड के माध्यम से साकार रूप प्रदान कर रहें है श्रुतसंवेगी महाश्रमण श्री 108 आदित्यसागर जी मुनिराज। एवं समर्पण समुह भारत।जो सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, यूट्यूब अथवा फेसबुक आदि) के माध्यम से दिगम्बरत्व का जैन समाज की जय जयकार करने वाले, निःस्वार्थ रूप से जैन धर्म की प्रभावना करने वाले युवओं में से चयन करके धर्म प्रभावक “जैन आयकॉन अवॉर्ड ” के लिए आमंत्रित किया गया है।
भारत वर्ष में प्रथम बार होने जा रहा है जैन समाज का एक ऐसा दो दिवसीय भव्य आईकान अवॉर्ड प्रोग्राम जिसमें एक साथ मिलेंगे सैकड़ों क्रीएटर्स और इनफ्लूएन्सर्स | जिन्हें स्वयं श्रुतसंवेगी मुनि महाश्रमण आदित्य सागर देंगे बहुमूल्य मार्गदर्शन और साथ ही मिलेगा सेलिब्रिटी,सोशल मीडिया एक्सपर्ट, अनेक आई.ए.एस., आई.पी.एस. न्यायाधीश एवं शासन-प्रशासन में आसीन महानुभावों के अनुभवों का मंथन। दद्दू ने कहा कि इस आयोजन प्रायोजक है – समर्पण समूह (भारत), श्रीमान जया – पुनीत शाह (शाह परिवार, इंदौर), श्रीमान हसमुख – उर्मिला गांधी (गांधी कोल्ड स्टोरेज, इंदौर), श्रीमान आजाद – रवि देवी जैन (बीड़ीवाला परिवार, इंदौर), श्रीमान अरुण कुमार सेठी (आनन्द भवन),श्रीमान अनिल – आशा जैन, आयुष-दीक्षा जैन (खातीवाला टैंक, इंदौर), श्री उमेशचंद जैन, उत्कर्ष जैन (जैनम ग्रुप, इंदौर), श्रीमान सी.ए. अशोक – अतिशय खासगीवाला (इंदौर) | नमोस्तु शासन जयवंत हो |