इंदौर में काभगवान पार्श्वनाथ का प्रथमबार बीजामंत्रों से हुआ मस्तकाभिषेक

0
3

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

इंदौर । – परमपूज्य संतशिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज एवं आचार्य श्री समय सागर जी महामुनिराज के परमशिष्य मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी , मुनि श्री निष्पृह सागर जी महाराज के परम सानिध्य में गुरुवार को 108 बीजामंत्रों से चैतन्य चमत्कारिक विधिनायक एवं मूलनायक भगवान चिन्तामणी पार्श्वनाथ भगवान का मस्तकाभिषेक और वृहद शांतिधारा का सौभाग्य सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ।
इस मौके पर प्रथम शांतिधारा का सौभाग्य विकास जैन JMB परिवार, द्वितीय सुधीर विलाला, तीसरी योगेश जैन और चतुर्थ मनोज जैन, इसी प्रकार प्रथम कलश मस्तकाभिषेक श्रीमती आशारानी महेंद्र कुमार पांड्या,द्वितीय कलश राजेश जैन फार्चुन, संदीप जैन मोर्या सरिया,मनीष जैन, जैन पम्प को सौभाग्य प्राप्त हुआ। 5 रिध्दी मंत्र स्थापितकर्ता बांझल जी, शैलेन्द्र जैन ,राहूल खुशवू मोदी, मनीष जैन, विकास जैन ने मस्तकाभिषेक किया। साथ ही 108 मंत्रों पर एकबार में तीन तीन व्यक्तियों ने अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त किया। गुरूदेव ने प्रवचनों में बताया कि यह रिध्दीमंत्र आपके जीवन में अनेकों प्रभाव डालते है और आप प्रत्येक बर्ष बार्षिक कार्यक्रम मनाऐं जिसमें साधु प्रमेष्ठी का सानिध्य होना ही चाहिए। यह प्रतिमा बहुत ही चैतन्य और चमत्कारिक है जिसके दर्शन के लिए आप सभी समाजजन निमित बने। आपने वर्षाजल के संरक्षण की व्यवस्था करने को कहां और यह कार्य आज से ही प्रारंभ करों।
इंदौर महानगर के स्कीम 78, 54, 74, 114, 136, 114 पार्ट द्वितीय , शालीमार सहित इंदौर की अनेक कालोनियों के परिवार श्राविकों ने बार्षिक महोत्सव में शामिल होकर गुरूदेव के प्रवचनों के साथ साथ अभिषेक शांतिधारा का लाभ उठाया। अतिथि के रूप में कैलाश वेद, सचिन जैन, अनिल जैनको, राजेन्द्र जैन वास्तु, सुधीर सेठी, सुधीर विलाला, संदीप जैन, मोर्या सहित अनेकों समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन डीके जैन ने किया आभार महेन्द जैन ने माना ।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here