इंदौर जैन समाज हर्षित हुआ राजेश जैन दद्दू इंदौर

0
1

इंदौर जैन समाज हर्षित हुआ
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
जैन समाज इंदौर के गौरव शाली सम्माननीय डी.के.जैन ( Retd. DSP) की होनहार गौरवशाली,प्रतिभावान सुपुत्री
Dr चारुल जैन*को देहली में आयोजित *ग्लोबल समीट 2025 में आईएफइआरडी *एक्सीलेंस अवार्ड (शैक्षणिक नेतृत्व के लिए) से *सम्मानित किया गया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि यह दिगंबर जैन समाज इंदौर के लिए बड़े ही हर्ष एवं गौरव की बात है। बेटी चारुल की इस उपलब्धि पर दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी, टीके वेद हंसमुख गांधी नरेंद्र वेद सुशील पांड्या मंयक जैन एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, रेखा जैन श्रीफल एवं समाज जन ने
डी. के.जैन
(RETD DSP) साहब परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
एवम डॉक्टर बिटिया चारुल के उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here