इंदौर | अन्तर्मुखी मुनिश्री पूज्य सागर महाराज का भव्य पिच्छि परिवर्तन, 24 तीर्थंकरों का 21 वां महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा और 9 शिखर की ध्वजा परिवर्तन का धार्मिक आयोजन रविवार 12 जनवरी को श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा परिसर, इंदौर में आयोजित होगा | धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पूज्य वर्षायोग धर्मप्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र वेद, मुख्य संयोजक भरत जैन ने बताया की सुबह 8:30 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाएगा | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहमदाबाद निवासी उद्योगपति राजेश बी विमला शाह होंगे। महामंत्री रेखा संजय जैन और स्वागत अध्यक्ष डी.के. जैन, कोषाध्यक्ष कमलेश जैन ने बताया की धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत हवन, चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवन, मुनिश्री का पाद पक्षालन, गुरु पूजन, शास्त्र भेट, साधना मादावत द्वारा पिच्छि परिवर्तन पर विशेष प्रस्तुति, मुनिश्री के द्वारा विशेष व्यक्तियों का अभिनंदन, बाहुबली कलश स्थापनाकर्ता का अभिनंदन, मुनिश्री का प्रवचन, मुनिश्री को नई पिच्छी भेट, मुनिश्री द्वारा पुरानी पिच्छी प्रदान, घर घर कलश पहुंचाने वाले और विशिष्ट सहयोग करने वालो का सम्मान, महामस्तकाभिषेक और शांतिधारा, ध्वजा परिवर्तन, एवं कलश वितरण किया जाएगा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha