इंदौर शहर में मानक चौक में विश्रांत सागर जी महाराज संघ के भव्य अगवानी ढोल नगाड़े गाजे-बाजे बजे से हुई
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
25 अप्रैल 2025 शुक्रवार
परम पूज्य प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी मुनिराज ससंघ का 78 स्कीम नंबर से मंगल विहार हुआ , परदेसी पुरा में मंगल प्रवेश हुआ यहां पर विराजमान मुनि श्री 108 आस्तिक सागर जी एवं मुनिश्री प्रणीत सागर जी महाराज ससंघ ने मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज की मंगल आगवानी की दोनों संघों का वात्सल्य मिलन हुआ, प्रातः काल लगभग 5,45:बजे यहां से बिहार होकर माणिक चौक जाएंगे वहां पर परमं पूज्य आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज ससंघ,उपाध्याय श्री विनिश्चल सागर जी महाराज ससंघ , उपाध्याय श्री विकसंत सागर जी महाराज ससंघ एवं प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ का वात्सल्य मिलन होगा, वहां से जुलूस के रूप में मोदी की नसिया में मंगल प्रवेश होगा वहां पर विराजमान मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज ससंघ लगभग 55 पीछीयों की आगवानी करेंगे,
यह पहला अवसर है इतने महान संतों का इंदौर शहर में मंगल प्रवेश होने से पूरा शहर ही स्वर्ग जैसा अद्भुत नजारा देखा जा रहा है
पहली बार इंदौर शहर में लोगों का ताता लगा हुआ है दर्शनाथ के लिए
दिगंबर जैन समाज इंदौर द्वारा सभी आने वाले भक्तों की उचित व्यवस्था शहर में की गई है
प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज ने बताया कि यह उन लोगों का बहुत बड़ा पुण्य का उदय है इंदौर शहर में आकर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha