नैनवा, जिला बूंदी, राजस्थान, 9 मई 2025
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
परम पूज्य प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ ने इंदौर से अपना मंगल विहार किया और बिहार कर ऋृषि तीर्थ पर पहुंचे। इस अवसर पर परम पूज्यषि गणिनी आर्यिका 105 विशा श्री माताजी ससंघ ने भी मुनि श्री का मंगल विहार किया।
आज रात्रि विश्राम सैटेलाइट इंदौर में हो रहा है और कल दिनांक 9.5.2025 को आहार ऋषि तीर्थ पर होंगे। अनेकों परम भक्त आहार व विहार में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
मुनि श्री ने बताया कि जो आहार व विहार में अपना सहयोग प्रदान करता है, उससे भक्तों का पुण्य प्रबल प्राप्त होता है।
– महावीर कुमार जैन सरावगी, जैन गजट संवाददाता, नैनवा, जिला बूंदी, राजस्थान।














