इंदौर समवशरण जैन मंदिर में लिफ्ट का लोकार्पण

0
19

हसमुख गांधी परिवार ने किया पुण्यार्जन

इंदौर। शहर के प्रसिद्ध समवशरण दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को लिफ्ट का लोकार्पण किया गया। यह लोकार्पण उदासीन श्राविका आश्रम ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा प्रदीपकुमार सिंह कासलीवाल, ट्रस्टीगण श्री अरुण सेठी, श्री धनराज कासलीवाल, श्री शरद सेठी तथा पुण्यार्जक गांधी परिवार, इंदौर के हसमुख गांधी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। गांधी परिवार ने स्वर्गीय श्री सोहन लाल जी गुणमाला जी गांधी की स्मृति में उक्त लिफ्ट का लोकार्पण किया। जिसमें हसमुख उर्मिला गांधी, रजनीकांत स्वाति गांधी, अर्पित अक्षिता, श्रेया, किंजल, दक्ष गांधी एवं नेहा सुलभ और निशा दोषी की भावनाएं रही ।
समवशरण मंदिर अपनी भव्यता के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। यहाँ शांतिनाथ भगवान की विश्व की सबसे बड़ी स्फटिक मणि प्रतिमा विराजमान है। इंदौर आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु इस दिव्य प्रतिमा के दर्शन हेतु अवश्य पहुँचता है।
मंदिर परिसर में स्थित उदासीन श्राविका आश्रम भारत का सबसे बड़ा आश्रम है, जहाँ वर्तमान में 60 ब्रह्मचारिणी बहनें आत्मकल्याण साधना में लीन हैं।
जैन जगत के महान विद्वान बाल ब्रह्मचारी पंडित श्री रतनलाल जी शास्त्री भी यहीं आत्मकल्याणरत रहते हुए समाधि को प्राप्त हुए । अनेक मुनि संघ उनके सान्निध्य में अध्ययन हेतु समवशरण मंदिर में आते रहे हैं।

लिफ्ट के लोकार्पण अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष पुष्पा जी कासलीवाल ने कहा कि लिफ्ट से वृद्ध श्रद्धालु व दिव्यांग श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त होगी, गांधी परिवार इस कार्य के लिए धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने अपनी चंचला लक्ष्मी का सदुपयोग कर ट्रस्ट को सहयोग किया है। ट्रस्ट के अन्य ट्रास्ट्रियो ने भी गांधी परिवार की भावना का सम्मान किया। श्री हसमुख गांधी ने इस अवसर पर कहा कि समोशरण मंदिर में स्थापित स्फटिक मणि की सबसे बड़ी प्रतिमा की स्थापना होने से मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है ।जो भी इंदौर आता है वह समोशरण मंदिर में जरूर आता है यह मंदिर एक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। जहां लिफ्ट की आवश्यकता को परिवारजनों ने महसूस किया है उन्हें यह अवसर मिला इस हेतू ट्रस्ट को हार्दिक धन्यवाद। उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस सुविधा को मंदिर प्रांगण में एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए गांधी परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

राजेन्द्र जैन महावीर
सनावद
9407492577

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here