इंदौर के जैन तीर्थ गोम्मटगिरी पर भव्य जेनेश्वरी दीक्षा महोत्सव
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
मां अहिल्या की पावन नगरी की पुण्यभूमि गोम्मटगिरि तीर्थक्षेत्र पर प्रथम बार इतिहास रचने जा रहा है भव्य 9/ नव भव्य जैनेश्वरी दीक्षा गणाचार्य विराग सागर जी एवं वर्तमान श्रमण संस्कृति के महामहिम पट्टाचार्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के मंगलमय आशीर्वाद से आचार्य विभव सागर स्वर्णिम जयंती महामहोत्सव । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आगामी दिनांक : 31 अक्टूबर शुक्रवार से 2 नवम्बर रविवार 2025 भव्य
दीक्षा संस्कार : रविवार, 2 नवम्बर दोपहर 12:05 से 04:12 तक जेनेश्वरी दीक्षा महोत्सव दीक्षा प्रदाता परम पूज्य आचार्य श्री 108 विभवसागर जी महाराज संसघ
के करकमलों द्वारा दीक्षा महामहोत्सव संपन्न होने जा रहा है । ददू ने कहा कि यह आयोजन आत्मकल्याण, त्याग और भक्ति का अद्वितीय महामहोत्सव पर्व होगा। महोत्सव में विशेष आकर्षण
दीक्षार्थी भैया एवं बहनों की भव्य वेराग्य शोभायात्रा ,दीक्षा संस्कार दर्शन हल्दी मेहंदी संस्कार एवं भावी दीक्षार्थीयो का समाज के लिए संदेश एवं आचार्य भगवंतों की मंगल देशना तो आइए, हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी सहभागी बनें अपना जीवन धन्य करें। नमोस्तु शासन जयवंत हो।