इंदौर। मुनिश्री श्री विनम्र सागर जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से “स्वच्छ इंटरनेट सुरक्षित देश” अभियान के अंतर्गत वर्द्धमानपुर शोध संस्थान द्वारा चल चलाए जा रहे हैं, पोस्टकार्ड अभियान से जुड़कर इंदौर फिलेटली सदस्यों ने माननीय प्रधानमंत्री एवं संचार मंत्री को पत्र भेज कर निवेदन किया कि इंटरनेट और ओटीटी प्लेटफार्म पर परोसी जा रही अश्लीलता को शीघ्र बंद किया जाना चाहिए।
इस अवसर सोसायटी के अध्यक्ष रविन्द्र नारायण पहलवान सहित कई सदस्य मौजूद रहे। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए वर्द्धमानपुर शोध संस्थान के ओम पाटोदी ने बताया कि इस अभियान कि शुरुआत अहिंसा दिवस गांधी जयंती पर विनम्र वाणी परिवार एवं जैन सोशल ग्रुप ओजस के सदस्यों ने हजारों लोगों के साथ हाथों पर काली पट्टीयां बांध कर की थी। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए वर्द्धमानपुर शोध संस्थान द्वारा मुनि श्री के आशीर्वाद से पोस्ट कार्ड लिखो अभियान प्रारंभ किया गया है। इस दौरान वहां मौजूद समस्त सदस्यों ने इसे अपने अपने तरीके से आगे जारी रखने की बात कही।