इंडियन रोड कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन भुवनेश्वर में संपन्न

0
1

इंडियन रोड कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन भुवनेश्वर में संपन्न
बूंदी/लखनऊ/भुवनेश्वर, 17 नवम्बर। उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में इंडियन रोड कांग्रेस का 84वां वार्षिक चार दिवसीय अधिवेशन दिनांक ७ से १० नवम्बर के मध्य उड़ीसा राज्य की राजधानी भुबनेश्वर में संपन्न हुआ। अधिवेशन का उद्घाटन भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री श्री नितिन गडकरी व उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री मोहनचरण मांझी ने किया। इस अधिवेशन में सड़क एवं पुल निर्माण से संबंधित देश- विदेश के लगभग 3000 डेलिगेट्स ने भाग लिया। अधिवेशन में सड़क अभियंताओं, वैज्ञानिकों , शोध कर्ताओं एवं सड़क निर्माण से जुड़ी कंपनियों द्वारा विभिन्न शोध पत्रों के प्रस्तुतीकरण एवं प्रदर्शनी के साथ साथ विभिन्न राज्य सरकारों एवं केंद्र सरकार के विभागों द्वारा भी अपनी अभिनव सड़क योजनाओं एवं अनुभवों को साझा किया गया ।
इस अवसर पर केन्द्र सरकार के सड़क निर्माण से जुडे़ विभागों यथा एनएचएआई , एनएचआईडीसीएल, बीआरओ , सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय भारत सरकार एवं एनआरआईडीए के शीर्ष अधिकारियों के सत्र की अध्यक्षता लोकनिर्माण विभाग , उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रमुख अभियंता व विभागाध्यक्ष तथा आईआरसी के पूर्व उपाध्यक्ष इंजिनियर अरविंद कुमार जैन ने की जो भारतवर्ष के संपूर्ण जैन समाज के लिए गौरव की बात है।
रविन्द्र काला
जैन गजट संवाददाता, बूंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here