इंडियन आइडल सीजन 16 के टॉप 30 में पहुंचे जयपुर के परिणय जैन बाकलीवाल

0
2

इंडियन आइडल सीजन 16 के टॉप 30 में पहुंचे जयपुर के परिणय जैन बाकलीवाल

जयपुर, 24 अक्टूबर 2025

देश के लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ में पिंक सिटी के युवा गायक परिणय जैन बाकलीवाल(बस्सी वाला) ने अपनी मधुर आवाज़ और उम्दा प्रस्तुति के साथ टॉप 30 में अपनी जगह बनाकर एक बार फिर जयपुर का मान बढ़ाया है। हाल ही में प्रसारित एपिसोड में उनकी ऊर्जावान परफॉरमेंस ने जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्रसिद्ध गायिका और शो की जज श्रेया घोषाल ने उनकी गायकी की सराहना करते हुए कहा कि “उनकी आवाज़ में गहराई और भावनाओं का अद्भुत संतुलन है।”

गायन के साथ-साथ परिणय गिटार, की-बोर्ड, ड्रम्स और ढोलक जैसे वाद्ययंत्रों में भी पारंगत हैं। मॉरीशस में आयोजित एक ट्रेड एक्सपो में भी उनकी प्रस्तुति ने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को प्रभावित किया था। परिणय के दादा राजा बाबू बाकलीवाल बस्सी वाले ने बताया कि संगीत की प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने अपनी मां श्वेता बाकलीवाल से ली है और डॉ. विजेन्द्र गौतम से उन्होंने शास्त्रीय संगीत सीखा है।
जिनेश कुमार जैन ने बताया कि परिणय रेडियो सिटी जूनियर सुपर सिंगर, जयपुर आइडल और सुर संगम जैसी प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुके हैं। वे मुंबई में रहकर साउंड इंजीनियरिंग और म्यूजिक प्रोडक्शन की पढ़ाई करते हुए अपना बैंड ‘खोज दी बैंड’ भी चलते हैं। उनके ओरिजिनल सांग्स आपको स्पॉटीफाई, एप्पल म्यूजिक और यूट्यूब पर मिल जाएंगे।
परिणय अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों और समाज को देते हैं, जिन्होंने हमेशा उनका प्रोत्साहित किया है।

जिनेश कुमार जैन
9887977479

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here