1100 से अधिक हूमड़ जैन पूरे देश से जुटे…..=====….
फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रोविंसिय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं हूमड़ महाकुंभ 14 जुलाई को गुजरात के ईडर शहर मे अपरान्ह एक बजे से प्रारंभ होकर सांय 6बजे तक सम्पन्न हुआ। फेडरेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता दिनेश खोड़निया ने की तथा विशिष्ट अतिथि कमल पाडलिया, विमल चंद गांधी, चेतन ए शाह, किशोर शाह, विजय कोठारी, सुनील कोठारी, डा. शालीन जैन, राजेश बी शाह थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष विपिन गांधी के नेतृत्व में 31सदस्यीय कार्यकारिणी को अहमदाबाद निवासी निरंजन कुमार जुआ ने शपथ दिलाई। महामंत्री महेंद्र बंडी, गुजरात प्रोविंस अध्यक्ष श्रीपाल शाह, ईडर समाज अध्यक्ष महावीर दोशी, महिला प्रकोष्ठ की कोशल्या पतंग्या, चिराग भाई, धर्मेंद्र दोशी वसंत दोशी पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम रोचकता से परिपूर्ण था। समारोह का संचालन अजीत कोठिया डडूका, आरती पाडलीया मंदसौर विपिन पंचोरी अहमदाबाद तथा अंजू गांधी मुंबई ने किया। प्रोविंसेज की शपथ विधि चकोर गांधी एवं कवींद्र कियावत ने सम्पन्न की। राजस्थान प्रोविंस अध्यक्ष धनपाल जैन सरोदा एवम महामंत्री गोवर्धन लाल जैन कुआ को समारोह अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने शपथ दिलाई। आयोजन को कोशल्या पतंग्या, निधि सेठ,महेंद्र बंडी, एवं दिनेश खोड़निया ने संबोधित किया। खोड़निया ने कहा की राजस्थान प्रोविंस के शपथ ग्रहण के लिए हम पूरे देश के हूमडो को 15अगस्त को हूमडपुरम मे आमंत्रित करते हैं, आप स्वीकृति दे ताकी शपथ ग्रहण की तैयारिया प्रारंभ करे। विपिन गांधी ने फेडरेशन के आगामी दो साल के कार्यक्रमों का रोड मैप प्रस्तुत किया।आयोजन मे 1100से अधिक हूमड़ जैनो ने पूरे देश से हिस्सा लिया। राजस्थान प्रोविंस से धनपाल जैन सरोदा के नेतृत्व में 200सदस्यीय दल आयोजन मे हिस्सा लिया। बांसवाड़ा जिले से अजीत कोठिया, दीपाली रोकड़िया, कमलेश जैन, भरत कोरावत, कंचन कोरावत, कल्पना जैन, स्मिता राहुल जेन, दीपिका जैन, संगीता मैयावत, रंजना जैन गढ़ी ने हिस्सा लिया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha