हुब्बल्ली
स्टार एयरलाइंस के चेयरमैन एवं घोडावत ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के सीएमडी संजय घोडावत के हुब्बल्ली प्रवास के दौरान यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर शिक्षाविद् एवं श्री सिद्धारूढ़ मठ ट्रस्ट कमिटी के पूर्व चेयरमैन महेन्द्र सिंघी के नेतृत्व में हुब्बल्ली हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने घोडावत से हुब्बल्ली से अहमदाबाद, जोधपुर सहित अन्य प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवाएं प्रारंभ करने का आग्रह किया।
ज्ञापन की मुख्य मांगें
1. हुब्बल्ली–अहमदाबाद उड़ान की पुनर्बहाली:
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान इंडिगो एयरलाइंस की हुब्बल्ली–अहमदाबाद उड़ान बंद हो गई थी। उन्होंने आग्रह किया कि यदि स्टार एयरलाइंस इस सेवा को पुनः प्रारंभ करती है, तो गुजरात एवं राजस्थान की दिशा में नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी।
2. हुब्बल्ली–जोधपुर उड़ान (वैकल्पिक दिनों में):
उत्तर कर्नाटक और राजस्थान के बीच व्यापार, पर्यटन एवं पारिवारिक यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, हुब्बल्ली से जोधपुर के लिए सीधी हवाई सेवा प्रारंभ करने की मांग की गई।
3. हुब्बल्ली एयरपोर्ट को “बेस एयरपोर्ट” घोषित करने की मांग:
प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया कि उत्तर कर्नाटक क्षेत्र की बढ़ती हवाई यात्रा आवश्यकताओं को देखते हुए हुब्बल्ली एयरपोर्ट को स्टार एयरलाइंस का “बेस एयरपोर्ट” घोषित किया जाए।
4. नए मार्गों की शुरुआत की मांग:
यात्रियों की सुविधा के लिए हुब्बल्ली–इंदौर–किशनगढ़ (अजमेर) एवं हुब्बल्ली–शिर्डी जैसे नए मार्गों पर हवाई सेवाएं प्रारंभ करने का अनुरोध भी किया गया।
इन मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए संजय घोडावत ने आश्वासन दिया कि अहमदाबाद और जोधपुर के लिए हवाई सेवाएं शीघ्र प्रारंभ करने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर महेन्द्र सिंघी ने कहा कि आज की यह सार्थक चर्चा हुब्बल्ली–धारवाड़ और आसपास के क्षेत्रों के हवाई संपर्क में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण और आशाजनक कदम है।
प्रतिनिधिमंडल में विश्वनाथ सोमापुर, सुनील नलावडे, कौस्तुभ सौंशिकर, उद्योगपति उदय पुराणिकमठ, संस्कार स्कूल के कार्यदर्शी सुधीर वोरा, कोषाध्यक्ष उज्जवल सिंघी, प्रवासी यात्री संघ के राज्य महामंत्री सुभाष चंद्रा डंक सहित अन्य सदस्य उपस्थित
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha