हृदय रोग और इसकी शल्य चिकित्सा संबंधी जानकारी युक्त वेबिनार आयोजित: ई चौपाल में 82लोग लाभान्वित हुए………..
महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल दोस्ती से सेवा में इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया के संयोजन में इंटरनेशनल डायरेक्टर मेडिकल एवं हेल्थ डॉ बलवंत चोरड़िया तथा डॉ निखिल पाटिल हृदय रोग, इससे जुड़ी भ्रांतियों, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, बाय पास सर्जरी ओर कई विविध दिल से जुड़े विषयों पर तथ्यों और वीडियोज के माध्यम से लाभदायक जानकारियां दी। अजीत कोठिया ने बताया की चौपाल में पूरे देश से 82लोग जुड़े। प्रारंभ में सुनीता जम्मार ने ईश वंदना की। डॉ बलवंत चोरड़िया ने युवा हृदय रोग शल्य चिकित्सक डॉ निखिल पाटिल का परिचय दिया। चिकित्सकों ने कोरोना टीकाकरण के बाद हार्ट अटैक जैसी भ्रामक सूचनाओं को सिरे से नकार दिया। संभागियों को चिकित्सकों ने खान पान में सावधानियां बरतने ओर धूम्रपान से बचने की सलाह दी। मधुमेह पीड़ितों ओर रक्त चाप के मरीजों को नियंत्रित एवं सहज जीवन जीने का आग्रह किया गया। गुड ओर बेड कोलेस्ट्रॉल पर भी सूचनाएं प्रदान की गई। इस आयोजन में संजय बेद, विनोद जाखड़, प्रदीप टोंग्या, विनोद दोसी, शिवकुमार व्यास, राजेंद्र सिंह राठौड़ राज जैन पंचकुला, दीपा शिसोदिया, डॉ मधु प्रकाश, सुरेश गांधी, सोहन वैद्य, निर्मल सिंघवी सहित कई सदस्यों की शंकाओं और जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार डॉ बलवंत चोरड़िया और महेश कुमार मूंड ने प्रकट किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












