हिंदुओं पर बांग्लादेश में हो अत्याचार के विरोध में निकली आक्रोश रैली, बंद रहा भीलवाड़ा

0
127
 भीलवाड़ा, 5 दिसंबर- हिंदुओं पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को भीलवाड़ा के बाजार प्रातः  11:00 बजे तक बंद रहेl सर्व हिंदू समाज का शहिद चौक सांगानेरी गेट से आक्रोश रैली निकाली गई l जो कलेक्ट कार्यालय पहुंची l यहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गयाl ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के कदम उठाने की मांग की गईl इस दौरान बजरंग दल के गणेश प्रजापत, विश्व हिंदू परिषद के ओम बलिया, बनवारी शरण काठिया बाबा, संघ चालक चांदमल सोमानी. शंकर लाल माली प्रांत कार्यवाहक, बजरंग दल के गणेश प्रजापत, ओम प्रकाश, महां मंडलेश्वर  परमहंस विधायक, अशोक कोठारी, उदयलाल   भडाणl ,महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी  आदि ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की संपत्ति लूटी जा रही है, हत्याये की जा रही है l जगह-जगह हिंदुओं के घर, दुकानों, धार्मिक स्थलों पर आगजनी की जा रही है l वहां की सरकार इन हमलों को रोकने में असफल साबित हो रही हैl अगर कार्रवाई नहीं हुई तो अब हिंदू समाज बांग्लादेश सीमा पर जमा होगा l
 आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में वाहन रैली एवं पैदल मार्च करते हुए हाथों में तक्तियां लिए नारे बाजी करते हुए चल रहे थे  l
 प्रकाशनार्थ हेतु         प्रकाश पाटनी
                                संवाददाता
               जैन गजट संवाददाता
               भीलवाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here