हसमुख जैन गांधी जीतो इंदौर के वाइस चेयरमैन मनोनीत

0
3

राष्ट्रीय चेयरमैन ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

इंदौर (मनोज जैन नायक) सुप्रसिद्ध उद्योगपति जैन तीर्थ निर्देशिका के संपादक एवं वरिष्ठ समाजसेवी हसमुख गांधी को जीतो इंदौर के चेयरमैन पद पर मनोनीत किया गया । विगत दिवस आयोजित एक समारोह में उन्होंने पूरी टीम के साथ शपथ ग्रहण की ।
रविवार को आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में हंसमुख गांधी एवं पूरी टीम को राष्ट्रीय चेयरमैन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतो जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर का बृहद विशाल संगठन है । जीतो समाज के जैन विद्यार्थियो को सिविल सर्विसेज की निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान करता है । अभी तक 600 से ज़्यादा जैन लड़के लड़किया आईएएस , आईपीएस एवं स्टेट सर्विसेज में जीतौ के माध्यम से सफलता प्राप्त कर चुके हैं । जीतो संस्था जैन विद्यार्थियो को विदेश अध्ययन एवं उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति भी प्रदान करता है । अभी तक देश विदेश में 17000 से ज़्यादा जीतो के सदस्य है। हंसमुख गांधी के मनोनीत होने पर उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here