हर्षोल्लास के साथ दिगंबर जैन विद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह सह वार्षिक खेल उत्सव श्री दिगंबर जैन विद्यालय पानी टंकी रोड में मनाया गया।झुमरीतिलैया-हर्षोल्लास के साथ दिगंबर जैन गणतंत्र दिवस समारोह सह वार्षिक खेल उत्सव श्री दिगम्बर जैन विद्यालय ग्राउंड में मनाया गया।बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया इस समारोह का झंडा रोहण मुख्य अतिथि एवं झंडारोहण कर्त्ता समाज के उपमंत्री नरेंद्र झांझरी के कर कमलों से संपन्न हुआ
विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने बड़े ही रोचक ढंग से गणतंत्र दिवस समारोह में देश भक्ति नृत्य एवं नाटक कर इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये
इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के लोक नृत्य को दिखाया गया जिसकी अभिभावकों ने सराहना की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र जैन झांझरी ने विद्यालय के सफल संचालन पर विद्यालय कमेटी की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा देश के नौजवानों को भावांजली प्रदान की। विद्यालय की सहसंयोजिका रीता जैन सेठी ने इस कार्यक्रम को सफल बनने में सभी सहयोगियों के सहयोग की सराहना कर विद्यालय में पठन पाठन का कार्य और भी बेहत्तर हो इस पर जोर दिया और उन्होंने कहा जल्द ही वह दिन आयेगा जब विद्यालय जिला का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय वन कर समाज का नाम रोशन करेगा ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुस्कान ,दिव्या,आरोही, सृष्टि, नव्या, नंदनी, राजवीर , शिवासी,रूही , सीतमा , खुशी , शालनी , आव्या आदि ने सभी अभिभावकों का मन मोह लिया । विद्यालय में मार्च पास्ट एवं ड्रल का भी बच्चों ने सफल संचालन किया। विद्यालय में क्लास एल. केजी से क्लास 9 th तक के छात्रों के लिए रेस का भव्य आयोजन किया गया जिसमे रिले रेस,हडल रेस , थिरीलेग , सैक रेस , सिलो साइकिल रेस , बनाना रस आदि का आयोजन किया गया जिसमें आशीष . सौरभ सोनी . आदि छात्रों ने भाग लिया प्रथम – द्वितीय – तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को प्रबंधन समिति से मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लक्की ड्रा रहा जिसके अन्तर्गत पूरा कार्यक्रम देखने वाले 6 अभिभावकों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से उपहार दिया गया ।
विद्यालय के सुपरवाइजर मुरारी सिंह , इंचार्ज अभिषेक जैन ने सभी को गंणतंत्र दिवस की शुभ कमानायें दी ।
इस मौके पर जैन समाज से सुरेन्द् काला(कोषाध्यक्ष),राज छाबड़ा (सह मंत्री),सुनील सेठी (भण्डार मंत्री), सुशील छाबड़ा (मार्ग निर्देशक), नरेश छाबड़ा प्रदीप जैन छाबड़ा(भू दातार), राजीव छाबड़ा (अध्यक्ष जैन युवक समिति), सुनीलछाबड़ा (संयोजक विद्यालय कमेटी), पियूष काशलीवाल, किरण सेठी ,ईशान काशलीवाल (सह संयोजक विद्यालय कमेटी) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकायें सुप्रिया गौरव ,वसंत कुमार,मानसी जैन, ऋतु जैन , सोनल जैन, सौम्या जैन, ममता जैन आदि मौजूद रहे ।कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा,नविन जैन दी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha

















