गुरुवार 10 अप्रैल को मालेगांव शहर में जैन समुदाय के 24वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की जयंती शांति और भक्ति के साथ मनाई गई। सुबह 6.30 बजे जैन मंदिर में श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक व पूजन किया गया तथा सुबह 10 बजे आकर्षक रथ पर शोभायात्रा निकाली गई। जुलूस में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष वर्ग, नवयुवक मंडल, नवयुवती मंडल शामिल हुए। महिलाओं व बच्चों ने भक्तिमय दृश्य प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। शोभायात्रा मराठी स्कूल, शिव चौक, गांधी चौक, मेडिकल लाइन, पुराना बस स्टेशन, जोगदंड अस्पताल, दुर्गा चौक, जैन मंदिर पहुंची, जहां श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की आरती कर शोभायात्रा का समापन किया गया। इस शोभायात्रा के दौरान 4 क्विंटल से अधिक मोतीचूर के लड्डू वितरित किए गए तथा कई स्थानों पर शरबत, आमरस, शीतल पेय, नाश्ते व ठंडे पानी की व्यवस्था की गई थी। इस शोभायात्रा में मालेगांव-रिसोड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित झनक तथा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने भी श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। वहीं मालेगांव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अरुण बळी और बालू सावंत ने श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की छवि का पूजन किया आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग भी जुलूस में शामिल हुए। मालेगांव पुलिस निरीक्षक संजय चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस बल तैनात किया गया था
✍️प्रतिनिधी विनोद रोकडे जैन