हर घर -हर गांव तिरंगा रैली अभियान

0
5

अजमेर 14 अगस्त, 2025, श्री दिगम्बर जैन महासमिति, अजमेर संभाग अजमेर के तत्वावधान में अजमेर जिले के अंचल में स्थापित गांव नरवर में निकाली हर घर-गांव तिरंगा रैली निकाली गयी ।
संभाग महामंत्री कमल गंगवाल व प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि आज 14 अगस्त को हर घर गांव तिरंगा रैली के अन्तर्गत आज गांव नरवर में तथा गोडविल स्कूल के बच्चो के साथ भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अतुल पाटनी व गंगवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हमारी एकता और देषभक्ति का उत्सव है । देष की आजादी के लिये जिन्होंने अपना सर्वस्व देष के नाम न्यौछावर कर दिया उनके बलिदान का याद करना तथा युवा पीढी को राष्ट्रप्रेम के लिये प्रेरित करना तिरंगा यात्रा का एक महत्वपूर्ण उदेष्य है । रैली में नन्हे मुन्हे बच्चे भारत माता की जय हो, वन्दे मातरम बोलते हुये जयघोष के साथ उत्साहपर्वूक चल रहे थे ।
तिरंगा रैली में भाग लेने वालो में अतुल पाटनी, ताराचंद सेठी, संजय कुमार जैन  विजय पांडया, मनीष पाटनी, देवर्ष गंगवाल, प्राचार्य घनष्याम सेन, स्कूल का स्टाफ, विद्यार्थी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे । रैली व कार्यक्रम का संचालन कमल गंगवाल ने किया ।
कमल गंगवाल संभाग महामंत्री 9829007484

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here