हमारे युवा बंधुओं!

0
3

हमारे युवा बंधुओं!

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के 50वें स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस पर शाश्वत तीर्थ अयोध्या से सामूहिक दीपप्रज्ज्वलन एवं गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी द्वारा “देश के युवाओं के नाम संदेश व मंगल आशीर्वाद” का आयोजन पारस टीवी चैनल एवं भगवान ऋषभदेव ज़ूम चैनल के माध्यम से 1 जनवरी 2026 को प्रातः 6 से 7 बजे के मध्य ऑनलाइन प्रसारित होगा। कृपया समस्त केन्द्रीय पदाधिकारीगण एवं युवा परिषद शाखाओं के पदाधिकारी अपने-अपने स्थान से ज़ूम के माध्यम से घर बैठे ही अधिक से अधिक संख्या में दीप जलाकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें और अपनी स्वर्णिम संस्था का गौरव करें। आपका दीपप्रज्ज्वलन भी ज़ूम के द्वारा पारस चैनल पर पूरे देश में दिखाया जाएगा।

विशेष जानकारी के लिए संलग्न पोस्टर अवश्य पढ़ें।

🔻प्रोग्राम से जुड़ने के लिए-
Bhagwan Rishabhdev Zoom Channel Link
https://us02web.zoom.us/j/8110081008?pwd=QlEvQXdSakNuYzdiMlZpcGtxNnpVdz09
Meeting ID- 8110081008
Password- 1008

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here