हमेशा प्रसन्न रहो, सकारात्मक सोचों और जीवन में सदैव ऊंचे उठो —–डा. आकांक्षा शर्मा

0
4

हमेशा प्रसन्न रहो, सकारात्मक सोचों और जीवन में सदैव ऊंचे उठो —–डा. आकांक्षा शर्मा
—————————————
महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल दोस्ती से सेवा में भीलवाड़ा की सेल्फ हीलिंग प्रैक्टिशनर डॉ. आकांक्षा शर्मा ने जीवन को सकारात्मक से जीने कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। संस्था के इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने बताया की डा शर्मा मन -शरीर -आत्मा के समग्र (हॉलिस्टिक) परिवर्तन के मार्ग पर कार्य कर रही है। वे 2019से सेल्फ हीलिंग के क्षेत्र में सक्रिय रूप से सेवाएं दे रही है और लोगों को आंतरिक संतुलन, भावनात्मक स्वतंत्रता एवं जागरूक जीवनशैली की और मार्गदर्शन दे रही है। उन्होंने दर्शकों को जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। चौपाल में डॉ शर्मा ने भुवनेश्वरी मालोंत, सुनीता जम्मार, वंदना बक्षी, मीना जैन, सीमा शील कुमार जैन, पारुल बड़ौदा तथा उमा जैन सिलीगुड़ी की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। प्रारंभ में दीपा शिसोदिया ने प्रार्थना से चौपाल का आगाज किया। संचालन अजीत कोठिया ने तथा आभार महेश कुमार मूंड ने व्यक्त किया। सभी को इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने उत्तरायण पर्व मकर सक्रांति पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here