हज़ारों भक्तों की साक्षी में हुआ भक्तामर दिवस के पोस्टर का भव्य विमोचन।
और किया 9 अक्टूबर को भक्तामर दिवस मनाने का संकल्प
छत्रपति संभाजी नगर के इतिहास में पहली बार तीनों परमेष्ठियों आचार्य उपाध्याय एवं सर्व साधु साध्वियों के साक्षी में हुआ भक्तामर दिवस के पोस्टर का भव्य शंखनाद।
साथियों
आनेवाले 9 अक्टूबर को 9 बजकर 9 मिनिट पे समूचे विश्व में एक साथ देश के सभी मंदिर , स्थानक ,सभी कार्यक्रम में गूंजेगा भक्तामर स्त्रोत्र का शंखनाद।
आज सकल जैन समाज द्वारा आयोजित सामूहिक क्षमापना समारोह में भक्तामर दिवस पत्रिका का विमोचन जिसमें मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ
आचार्य डॉ प्रणाम सागरजी* गुरुदेव भक्तमर वाले बाबा ससंघ, राजाबाजार,
उपाध्याय जनसंत श्री विरंजन सागरजी गुरुदेव ससंघ देशमुख नगर।
चर्या शिरोमणि मुनिश्री प्रभाव सागरजीगुरुदेव हुडको।
साथ ही साथ
श्रमणसंघीय उपप्रवर्तनी ओजस्वी वक्ता परम पूज्य श्री सुमनप्रभाजी म सा आदी 7
महावीर भवन
जिनशासन प्रभाविका परम पूज्य श्री प्रविणाजीम सा आदी ठाणा 6
वर्धमान रेसीडेंसी
मधूर व्याख्यानी परम पूज्य श्री आराधनाश्रीजी म सा आदी ठाणा 2
दशमेश नगर
परमपूज्य साध्वीवर्या श्री *विरतीप्रभाश्रीजी* म.सा.आदी ठाणा-4
विमलनाथ जैन मंदिर
परमपूज्य पुनितप्रज्ञाश्रीजी* म सा आदी ठाणा 3
जोहरीवाडा मंदिरजी
के साथ और भी संघ की साधुओं साध्वी भगवती की मंगल उपस्थिति प्राप्त हुई ।
इस समारोह में जैन समाज के दोनों प्रमुख धाराएं दिगम्बर एवं श्वेताम्बर इन दोनों धारोंओ के साधु एवं साध्वी भगवन्त ने आनेवाले 9 अक्टूबर को भक्तामर दिवस मनाना की अपील संपूर्ण समाज बंधुओं की।
इस प्रसंग पे सकल मारवाड़ी महा सभा के अध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तमजी दरख़, जस्टिस कैलाशचंदजी चांदीवल , विभागीय आयुक्त जितेंद्रजी पापलकर
सकल जैन समाज के महा सचिव एवं राजाबाजार पंचायत के अध्यक्ष महावीर पाटनी, अनुष्ठानाचार्य कपिल भैया पाटनी ,भारतवर्षीय तीर्थ रक्षा समिति के उपाध्यक्ष संजयजी पापड़ीवाल, छत्रपति संभाजी नगर के सभी मस्जिद के सदर मौलाना इकबाल हफीज अंसारी साब एवं अन्य साथी, शिख समाज के सभी गुरुद्वारा के प्रमुख श्री हरविंदर सिंगजी बिंद्रा, सचिव श्री कुलदीप सिंहजी निरह ,एवं साथी , पार्श्व गायक श्री प्रमोदजी सरकटे,
शक्ल जैन समाज कोषाध्यक्ष जी एम बोथरा, आखिल भारतीय श्वेतांबर जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तनसुख जी जांबड, भगवान महावीर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष स्वप्निल पारख, कचनेर अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेशजी कासलीवाल एवं विश्वस्त तथा कार्यकारणी मंडल,
तेरा पंथ धर्म सभा के अध्यक्ष कौशिक सुराणा एवं समाज बंधु, अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश साहूजी एवं समाज बंधु , शैतवाल जैन समाज के दिगम्बर क्षीरसागर ,विलास जोगी एवं समाज बंधु मूर्तिपूजक संघ के महामंत्री नरेंद्र गिलड़ा एवं साथी,स्थानकवासी संघ के मीठालालजी कंकरिया महामंत्री दिलीप मुगदिया एवं साथी , मारवाड़ी महासभा के संतोषजी गोला एवं साथी चातुर्मास समिति के अध्यक्ष एड अनिलजी कासलीवाल, कार्याध्यक्ष संजय पहाड़े ,महामंत्री प्रमोद पांडे एवं संयोजक अशोक गंगवाल एवं सभी पदाधिकारी , राजबाजार पंचायत के महामंत्री प्रकाश अजमेरा, विश्वस्त अरुणजी पाटनी , किरणजी पहाड़े, एड यतिनजी ठोले ,महावीरजी ठोले ,जितेन्द्रजी पाटनी ,संतोषजी सेठी , नीताजी ठोले,एवं सभी साथी,
अरिहतनगर समाज के अध्यक्ष संतोषजी अजमेरा एवं समाज बंधु, बालाजी नगर समाज के अध्यक्ष दिलीप ठोले एवं समाज बधू चिंतामणि कॉलोनी जयचंदजी ठेले, , शांतिनाथ सोसायटी संतोष बडजाते ,पुलक मंच के प्रसाद पाटनी ,एड राकेश पाटनी एवं साथी , सैफरन की और से अनुज दगडा , चाणक्यपुरी प्रवीण काला , kdjf के अध्यक्ष राजेश पाटनी , हुडको समाज अध्यक्ष प्रकाशजी ठोले,अजित लोहाड़े कैलाशजी कासलीवाल , अशोक अजमेरा ,राजेंद्र बढ़जाते इव समाज बंधु , पुष्पदंत जिनालय के अध्यक्ष अमित बाकलीवाल एवं समाज बंधु , राम नगर जैन समाज के अध्यक्ष राजू बडजाते एवं सभी समाज बंधु, मलिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सचिव नितिन छबड़ा इव सभी समाज बंधु , मोहनलाल नगर के अध्यक्ष महावीरजी ठोले एवं साथी, जायसवाल समाज के विजय जी जैसवाल , चन्द्रसागर धर्मशाला के अध्यक्ष राजकुमारजी गंगवाल , सचिव श्रेणिक कासलीवाल ,सुरेंद्र अप्पू पाटनी एवं साथी , अरिहंत पंत पीढी राजेंद्रपाटनी , शांतिलाल पाटनी ,
पी यूं जैन शिक्षण संस्था के अध्यक्ष महावीरजी सेठी , नवकार मीडिया के प्रकाश कोचेटा,गुरु परिवार प्रीतम पाटनी , नीलेश सेठी एवं साथी ,अनिल पाटनी, महावीर पाटनी मार्बल वाला,
सकल जैन समाज के
डी बी कासलीवालजी,
रविजी मुगदिया ,संजयजी संचेती ,मदनलालजी अच्छा ,
विनोद बोकडिया ,राजेशजी मुथा ,चांदमलजी सुराणा, निलेश जैन, पंकज साखला ,प्रतीक सहुजी , प्रमोद पाटणी भारतीय जैन संघटना के पारस बागरेचा ,
गौतमचंदजी संचेती
महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष पारस तातेड,
दिलीपजी बाकलीवाल , एड एम आर बडजाते, माणिकचंदजी गंगवाल , हेमंतजी बाकलीवाल,डॉ शैलेश चांदीवाल, प्रोफेसर मनोज जैन, कारण बाकलीवाल ,महेंद्र ठोले , वैभव काला कपिल बाकलीवाल , नमोकार भक्ति मंडल के अध्यक्ष राजकुमार पांडे, मयूर ठोले, शैलेश पहाड़े , वैशाली पहाड़े, विशाल ठोले,
सकल जैन महिला समिति की कविता अजमेरा,संगीता संचेती,आशा जैन ,सायरा संचेती,मंगला शीरसागर,मनीषा भंसाली, ललिता सांखला,पल्लवी शाह, नीता ठोले, सुरेखा पाटनी, मंजू पाटनी, मीणा पापड़ीवाल,आशा कासलीवाल , श्वेता कासलीवाल , अनिता पहाड़े, सपना पापड़ीवाल, उर्मिला ठोले , श्रीमती सुनंदा पाटनी शलाका पाटनी ,प्रीति पाटनी , सह अनेक प्रमुख कार्यकर्ता
इस समारोह में जबलपुर, भोपाल ,इंदौर , मुंबई , बारामती , सराह ऐसे देश के विविध प्रांतों के अनेक मान्यवर उपस्थित थे ,
इन सभी मान्यवरों के उपस्थिती में एवं अनेकों समाज बंधुओं के उपस्थिती में इस भक्तामर दिवस के पत्रिका का विमोचन हुआ और आनेवाले 9 तारीख को 9 बजकर 9 मिनिट को पूरे देश में भक्तामर का पाठ करने का संकल्प लिया गया,
आज देश के विविध स्थानों पे जिसमें अयोध्या से गणिनी आर्यिका ज्ञान मती माताजी द्वारा सर्व प्रथम इसका शंख नाद हुआ जिसका विमोचन रविन्द्र कीर्ति जी स्वामीजी एवं सभी आर्यिका माताजी के उपस्थितो में अयोध्या में हुआ ,देश के अनेकों स्थान पे आज इस पत्रिका विमोचन हुआ , वरुर कर्नाटका अतिशय क्षेत्र से आचार्य गुणधर नंदीजी गुरुदेव ने भी इस कार्य को अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया और सभी को इस कार्य में जुड़ने हेतु प्रोत्साहन दिया , राजस्थान से परमपूज्य धर्मचंद्र विजय जी महाराज साब भक्तामर हिलर ने भी अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया , साथ ही विश्व सर्व धर्म संसद के प्रमुख महावीरायतन के अध्यक्ष ब्रह्मचारी देवेंद्रजी मुंबई एवं श्री के सी जैन साब ने भी इस कार्य की संपूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया, ब्रह्मचारी अक्षय भैया जी का भी इस कार्य में बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त हो रहा है , साथ ही तीर्थ रक्षा समिति के अध्यक्ष श्री जंबूप्रसादजी जैन ,संतोषजी पेंडारी ग्लोबल महासभा के जमनालालजी हापावत पारस लोहाड़े , देश के अनेक साधु साध्वी पंडित, अनेकों मंदिर तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष ,, आल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस के सभी साथी , सभी ब्रह्मचारी भैया जी,सभी भक्तामर हीलर इन सभी का इस कार्य में अनमोल सहयोग प्राप्त हो रहा है।
अनेकों भक्तामर स्त्रोत्र पे श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस कार्य में सम्मिलित होकर इस संदेश को देश विदेश में भेजकर भक्तामर दिवस मनाने का प्रण लेवे
नरेंद्र अजमेरा पियुष कासलीवाल औरंगाबाद