पूज्य मुनिश्री के सान्निध्य में होगा महामस्तकाभिषेक
मुरैना (मनोज जैन नायक) अर्हम योग प्रणेता जैन संत मुनिश्री प्रणम्यसागर महाराज ससंघ का ज्ञानतीर्थ पर 05 जुलाई को मंगल आगमन हो रहा है ।
ज्ञानतीर्थ पर विराजमान ब्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज का अपने शिष्यों के साथ कुंडलपुर से आगरा की ओर मंगल पद विहार चल रहा है ।
ए बी रोड हाइवे पर स्थित ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर में शुक्रवार 05 जुलाई को पूज्य मुनिश्री का ससंघ भव्य मंगल आगमन होगा । सभी भक्तगण मुरेना बैरियर पर एकत्रित होकर पूज्य मुनि संघ की अगवानी करेंगे । उन्हें बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा के रूप में ज्ञानतीर्थ ले जाया जाएगा । ज्ञानतीर्थ पर सौभाग्यशाली महिलाओं द्वारा पूज्य श्री की मंगल कलशों द्वारा अगवानी की जायेगी ।
ज्ञानतीर्थ पर प्रातः 07 बजे मंगल आगमन के पश्चात प्रातः 07.45 पर मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन होगें । तत्पश्चात मुनिश्री के पावन सान्निध्य में ज्ञानतीर्थ के शिखर पर विराजमान भगवान आदिनाथ के महामस्तकाभिषेक एवम शांतिधारा होगी । ज्ञानतीर्थ पर ही प्रातः 09.30 बजे आहारचर्या संपन्न होगी ।