बड़ागांव, खेकड़ा। छाणी परंपरा के सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज ससंघ, गणिनी आर्यिका श्री आर्षमती माता जी ससंघ, ऐलक श्री विज्ञान सागर जी महाराज के सान्निध्य में 18 नवम्बर 2024 को आचार्य श्री ज्ञानसागर आरोग्य धाम, डूंडाहेड़ा, मंडोला जिला बागपत में ‘ज्ञान स्मृति धरोहर’का भव्य विमोचन किया गया। संपादन डॉ. सुनील जैन संचय ललितपुर ने किया है।
ब्र. अनीता दीदी ने पुस्तक का परिचय देते हुए कहा कि इस स्मारिका में 1 फरवरी से 6 फरवरी 2023 तक ज्ञानतीर्थ मुरैना में सम्पन्न हुए पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की स्मृतियों एवं सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की स्मृतियों को संग्रहीत किया गया है।
पुस्तक का विमोचन ब्र. जयकुमार निशान्त जी, प्रो. नलिन के शास्त्री, ब्र. मनीष भैया , ब्र. अनीता दीदी, ब्र. मंजुला दीदी, काउंसलर रितेश जैन , ज्ञानसागर आरोग्य धाम के पदाधिकारियों आदि ने किया। संपादक डॉ सुनील जैन संचय का सम्मान किया गया। विमोचन के बाद अचार्यश्री एवं मंचासीन सभी संघ को कृति भेंट की गई।