15 से 21 मई तक यंग दि. जैन फाउंडेशन करेगा आयोजन
मुरैना (मनोज जैन नायक) स्वयंसेवी संस्था श्री यंग दिगंबर जैन फाउंडेशन द्वारा 15 मई से एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन जैन धर्मशाला के ज्ञान सेवा सदन में आयोजित किया जा रहा है ।
यंग दिगंबर जैन फाउंडेशन के महामंत्री रमाशंकर जैन लाला ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में जोधपुर के एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉक्टर विशाल कुमार, डॉक्टर श्रवण चौधरी, डॉक्टर मनीष चौधरी रोगियों की जांच कर उनका फिजियोथेरेपी द्वारा उपचार करेंगे ।
मुरैना की जैन धर्मशाला में 15 मई से 21 मई तक आयोजित शिविर में प्रातः 07.00 बजे से 11.00 बजे तक एवं शाम 05.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक रोगियों का परीक्षण एवं उपचार होगा । एक्यूप्रेशर पद्धति में बिना औषधि के रोगों का उपचार किया जाता है । इस शिविर में पुराना सिर दर्द, बच्चों द्वारा नींद में पेशाब करना, मोटापा, मानसिक तनाव/डिप्रेशन, कमर का दर्द, घुटने का दर्द, ब्लड प्रेशर, शुगर, पेट रोग, जोड़ो का दर्द, लकवा, पेरालेसिस, सोल्डर दर्द, आंख, नाक, गला रोग, साईटिका, कब्ज, गैस, सर्वाइकल दर्द, हाथ पैरों में थकान अथवा सुन्नपन्न आदि रोगों का विशेषज्ञ टीम द्वारा परीक्षण कर उपचार किया जायेगा ।
शिविर में सम्मिलित होने वाले रोगियों को पंजीयन कराना आवश्यक होगा । सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में सभी रोगियों को यथासंभव सुविधाएं प्रदान की जाएगी । आम जनता से अनुरोध है कि अधिकाधिक संख्या में अपने रोग के अनुरूप एक्यूप्रेशर चिकित्सा प्राप्त कर शिविर से लाभ प्राप्त करें । शिविर संबंधी अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन कराने हेतु 9340736211 अथवा 9827070960 पर संपर्क कर सकते हैं।