गुरुवार 10 अप्रैल को राजस्थान की राजधानी जयपुर में निकलेगी विशाल शोभायात्रा – रामलीला मैदान में होगी धर्म सभा

0
2

राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया महावीर जयंती समारोह के बहुरंगीय पोस्टर का किया विमोचन
महावीर जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किया आमंत्रित

गुरुवार 10 अप्रैल को राजस्थान की राजधानी जयपुर में निकलेगी विशाल शोभायात्रा – रामलीला मैदान में होगी धर्म सभा

फागी संवाददाता

जयपुर – 31 मार्च – राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव (जन्म जयंती समारोह )
के अवसर पर राजधानी में आयोजित होने वाले समारोह में राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को राजस्थान जैन सभा की तरफ से मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से रविवार, 31 मार्च को मुख्यमंत्री निवास पर भेट कर आमंत्रण पत्र दिया गया। इस मौके पर महावीर जयंती समारोह के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन भी मुख्य मंत्री द्वारा किया गया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, संयुक्त मंत्री आर के जैन रेलवे, कोषाध्यक्ष अमर चन्द दीवान खोराबीसल सहित महावीर जयन्ती समारोह के मुख्य समन्वयक अशोक जैन नेता, समन्वयक मुकेश सोगानी, कार्यकारिणी सदस्य चेतन जैन निमोडिया एवं भारत भूषण जैन उपस्थित रहे।
इस मौके पर सभा की ओर से माननीय मुख्य मंत्री को भगवान महावीर की फोटो भेट कर स्वागत व सम्मान किया ,इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा क्षमावाणी समारोह के मौके पर सभा के लिए भूमि आवंटन करने की की गई घोषणा के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देश प्रदान करने की मांग की
महावीर जयंती समारोह के मुख्य समन्वयक अशोक जैन नेता एवं समन्वयक मुकेश सोगानी ने बताया कि भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर प्रथम चरण में रविवार 30 मार्च को मानव सेवार्थ 29 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाये गये,रक्तदान शिविर के मुख्य समन्वयक प्रदीप जैन एवं मुख्य संयोजक राजीव पाटनी ने बताया कि द्वितीय चरण में 22 रक्तदान शिविरों का आयोजन 1 अप्रैल से 6 अप्रैल के दौरान किया जाएगा।एकत्रित रक्त को जरुरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवाया जाएगा,महावीर जयंती समारोह के मुख्य समन्वयक अशोक जैन नेता एवं मुख्य संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि रविवार 6 अप्रैल 2025 को गोपालजी का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर कालाडेरा (महावीर स्वामी) में प्रातः 6.00 बजे से भगवान महावीर की अतिशयकारी प्राचीन खडगासन प्रतिमा के महामस्तकाभिषेक किये जाएंगे। इस मौके पर जयपुर सहित पूरे प्रदेश से बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल होगें।
महामस्तकाभिषेक महोत्सव के लिये मुकेश सोगानी को मुख्य समन्वयक एवं राकेश गोधा को मुख्यसमन्वयक बनाया गया है।महावीर जयंती समारोह के मुख्य समन्वयक अशोक जैन नेता एवं मुख्य संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि भगवान महावीर के 2624 जन्म कल्याणक दिवस (मुख्य जयन्ती दिवस) के दिन गुरुवार 10 अप्रैल को मनिहारों का रास्ता स्थित महावीर पार्क से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो रामलीला मैदान पहुचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगी। शोभायात्रा में भगवान महावीर के जीवन चरित्र को प्रदर्शित करने, उनके सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 24 झांकियों सहित लवाजमा, बैण्ड बाजा, महिला मण्डल, स्कूलों के छात्र-छात्राएं,श्री जी का रथ सहित भजन मण्डलिया एवं श्रद्धालु गण नाचते गाते शामिल होगे। शोभायात्रा के लिए भानू छाबड़ा को मुख्य समन्वयक एवं अनिल छाबडा को मुख्य संयोजक बनाया गया है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं मंत्री यशकमल अजमेरा के मुताबिक धर्म सभा में जैन संतों के मंगल प्रवचन, झन्डारोहण, स्मारिका का विमोचन सहित कई आयोजन किये जाएगे।
सभा के संयुक्त मंत्री आर के जैन एवं कोषाध्यक्ष अमर चन्द दीवान खोराबीसल ने बताया कि भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा महावीर जयंती स्मारिका के 60 वें अंक का प्रकाशन किया जाएगा। इसके लिए यशकमल अजमेरा को प्रबन्ध सम्पादक बनाया गया है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here