गुरुमां के आशीर्वाद से अनिता जैन ने दो प्रतिमा के व्रत धारण किए

0
3

18 अक्टूबर शुक्रवार 2024
गुसी जिला टोंक
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी राजस्थान में चातुर्मासरत परम पूज्य भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरुमां 105 विज्ञाश्री माताजी ससंघ सान्निध्य में आज के चातुर्मास संयोजक बनने का सौभाग्य श्रीमान जयप्रकाश जी मांग्यावास जयपुर सपरिवार ने प्राप्त किया। प्रतीक जैन सेठी ने बताया की श्रीमती अनिता जैन रांवका रुपनगढ ने पूज्य गुरुमां के चरण कमलों में दो प्रतिमा के व्रत धारण कर मोक्ष मार्ग को प्रशस्त किया। माताजी ने प्रवचन देते हुए कहां कि जो भव्य पुरुष व्रत संयम धारण करता है उसके नरक एवं तिर्यंच गति का बंध रुक जाता है। संसार से मुक्ति मिलती है। मोक्ष का द्वार उसके खुल जाता है। संयमी जीव इहलोक और परलोक में भी पूज्यता को सहज ही प्राप्त करता है। प्रतीक जैन सेठी ने बताया की सहस्रकूट जिनालय का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिनालय निर्माण में सहयोगी बनकर पुण्यार्जन करें।
गुरु मां ने यह भी बताया कि धर्म ही जीवन का सबसे बड़ा साथी है
जीवन में सगे संबंधी रिश्तेदार सब बुरा वक्त आने पर साथ छोड़कर दूर हो जाते हैं लेकिन धर्म हमेशा जीव के साथ रहता है
महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा संवाददाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here