मेदांता मेडिसिटी, गुरुग्राम के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम करेगी स्वास्थ्य परीक्षण
गुरुग्राम (मनोज जैन नायक) जैन समाज की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार 02 जून को किया जा रहा है ।
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैसवाल जैन समाज की अग्रणी सेवाभावी संस्था – अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैसवाल जैन ( उपरौंचियां) सेवा न्यास के महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जैन समाज सदैव से ही पीड़ित मानवता की सेवा में विश्वास रखता रहा है । न्यास परिवार एवम अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा समय समय पर विभिन्न स्थानों पर नेत्र चिकित्सा शिविर एवम स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किए जाते रहते हैं । इसी तारतम्य में 02 जून रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक हनुमान मंदिर, गौ सेवा सोसाइटी, डूंडाहेड़ा, गुरुग्राम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित किया जा रहा है ।
उक्त शिविर में मेदांता मेडीसिटी डॉक्टर विशेषज्ञों की टीम ह्रदय रोग, श्वसन रोग, इंटरनल मेडिसिन एवम नेत्र रोगों का परीक्षण कर परामर्श प्रदान करेगी । साथ ही शिविर में आयुर्वेद व फिजियोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । शिविर से लाभान्वित होने वाले सभी पीड़ितों को वीपी, आरबीएस, बीएमडी, ईसीजी, पीएफटी एवम नेत्र जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी । शिविर में दवाइयां भी फ्री वितरण की जाएंगी ।
सीए श्री कमलेश जैन गुरुग्राम के अनुसार उक्त शिविर के आयोजन में जैसवाल जैन सेवा न्यास, सन्मति फाउंडेसन, जैसवाल जैन युवाजन, स्यादवाद युवा क्लब, हनुमान मंदिर गौसेवा सोसायटी, विप्र फाउंडेसन गुरुग्राम का विशेष सहयोग रहेगा । उक्त संस्थाओं के सभी पदाधिकारियों ने आमजन से शिविर से लाभान्वित होने की अपील की है ।