परम पूज्य समाधी सम्राट संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज के परम शिष्य परम पूज्य विद्याशिरोमणि आचार्य श्री १०८ समयसागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती मुनिश्री १०८ सहजसागर जी महाराज
मुनिश्री १०८ मोक्षसागर जी महाराज ससंघ का मंगल आगवानी बडकस चौक महल नागपुर से चन्द्रप्रभु मंदिर , निकालस मंदिर चौक , परवार मंदिर में मुनिसंघ का आगमन हुआ , कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन हस्ते गोकलचंद बड़कूर , रमेश मिल्टन, दिनेश जैन, सुमत लल्ला जैन, आनंद जैन , आशीष जैन, जीतेन्द्र जैन , मनीष जैन, अजय मामू, अरविन्द जैन, संतोष बैसाखिया, शीतल प्रसाद ने किया , मुनिश्री आशीषवचन देते हुए कहा सत्य अहिंसा मार्ग सर्वोपरि मार्ग है इसको जैन ही नहीं जन जन ने अपने जीवन में उतारना चाहिए तभी खुद का , परिवार का और देश का कल्याण होगा ,मुनिसंघ की आहारचर्या सुबह १०.३० बजे परवार मंदिर परवारपूरा प्रांगण से पड़घान करके संपन्न हुई, ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद जैन , मंत्री आशीष जैन ने शीतकालीन क्लास पिच्छी परिवर्तन कार्यक्रम के लिए समाज की ओर से निवेदन किया जिसमे २९ नवंबर को पिच्छी परिवर्तन का कार्यक्रम सुबह ८ बजे से प्रारम्भ होगी , समाज के सभी बंधुओ धर्म लाभ लेने के लिए समय पर उपस्तिथ रहने की अपील की , आगवानी में प्रमुखरूप से भारतवर्षीय दि. जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमत लल्ला जैन , चन्द्रप्रभु मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पवन जैन , राजकुमार जैन, विजय जैन, नीर्मल मोदी , शशांक लल्ला , जीतेन्द्र जैन, छोटू मोदी, प्रशांत बंटी , अलोक चौधरी, जय मामु, विजय बड़कूर, सोनू मोदी , सनत जैन, राहुल जैन , अभिषेक चौधरी, सुनील जैन , पदमचंद जैन , ज्ञानोदय सेवा संघ , विद्यासागर संस्कार केंद्र पाठशाला , प्यारे ग्रुप , वीरा ग्रुप , महिला मंडल , अदि सैकड़ो महिला पुरुष उपस्तिथ थे