गुरु उपकार महोत्सव के ग्रीष्म कालीन शिक्षण शिविर का शुभारंभ

0
70

ब्यावर (मनोज जैन नायक) श्री दिगम्बर जैन पंचायती नसिया में गुरु उपकार महोत्सव के ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ आज झडा रोहण के साथ प्रारम्भ हुआ । झंडारोहण जम्बू कुमार मनीष मोनिका शाश्वत राँवका परिवार ने किया।
झडा रोहण में श्रमण संस्कृति सांगानेर जयपुर के तत्वावधान में देश भर में आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के उत्कृष्ट साधना के लिए समपित गुरु उपकार महोत्सव शिविर श्री अरुण कुमार जी शास्त्री,अंकित शास्त्री राहतगढ़ वाले,रूपाश जी शास्त्री भगवा वाले,घनश्याम जी शास्त्री के सानिंध्य में प्रारभ हुआ
मूक माटीस्वाध्याय भवन का लोकार्पण श्री वीर कुमार कमल कुमार सन्मति राँवका परिवार किया गया
आचार्य श्री का फोटो का अनावरण श्री खेमराज अभिजीत बाकलीवाल परिवार व दीप प्रवजलन सुमन कुमार अनुपम धगड़ा परिवार द्वारा मूक माटी गर्थराज का लोकार्पण रूपचंद राजेश दिनेश नरेश काटीवाल परिवार द्वारा किया गया।
आज के प्रश्नोत्तरी के प्रायोजक श्री मति अनिता साक्षी हर्षिता द्वारा दिये गए।
आज के प्रभावना के प्रायोजक अशोक उज्ज्वल पुष्प काला परिवार व शशिकांत राहुल आशीष द्वारा दिये गए।
आज इस कार्यक्रम में श्री दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष अशोक काला सचिव दिनेश अजमेरा विजय फागीवाला विकल जैन कासलीवाल अमित गोधा शाशि कांत गदिया अतुल पाटनी सुनील राँवका लादूलाल कांटीवाल अंकित राँवका कमल राँवका कल्पेश जैन रमेश जैन अशोक बाकलीवाल, राजेन्द्र गोधा उदित बाकलीवाल श्रीपाल अजमेरा अरुण जी शास्त्री अनिल बाकलीवाल टीकम छाबड़ा शरद फागी वाला पदम अजमेरा सुशील बड़जात्या सहित सकल दिगम्बर जैन समाज के महिला व पुरुष उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here