गुरु शिष्य का महा मिलन हुआ जिला टोंक की धरती पर पहली बार देखने को उमड़ा जैन समाज

0
4

गुरु शिष्य का महा मिलन हुआ जिला टोंक की धरती पर पहली बार देखने को उमड़ा जैन समाज

महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
जिला टोंक रविवार 7 दिसंबर 2025
आचार्य विनिश्चय सागर महाराज महाराज का वर्षा योग रामगंज मंडी से बिहार करते हुए कोटा बूंदी नैनवा आता होते हुए जिला टोंक में पहुंचे
195 दिनों बाद जैन मुनि प्रज्ञान सागर प्रसिद्ध सागर महाराज का महा मिलन देखना संपूर्ण जैन समाज दिगंबर जैन नसिया के पास माधोपुर रोड पर महा मिलन हुआ
नैनवा में 2025 का वर्षा योग होने पर दो बसें भक्तों की नैनवा से एक बस अतिशय क्षेत्र आवा से महिला मंडल द्वारा पहुंचकर नसिया भव्य अगवानी में भागीदारी निभाई
गाजे-बाजे के साथ मुनि का पदार्पण जैन नसिया में हुआ जहां पर महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर रंगोली सजाकर पुष्य वर्षा करते हुए मुनि की जय जयकार कर मंगल प्रवेश कराया
मंगलाचरण की प्रस्तुति अयांशी जैन नैनवा मोडीका परिवार द्वारा दी गई
जैन गजट पेपर संवाददाता नैनवा के महावीर सरावगी के द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि टोंक समाज बहुत ही पुण्यशाली है जहां पर प्रथम बार अचार्य संघ का मिलन हुआ यह पुण्य अवसर बड़े ही नसीब वालों को मिला करता है टोंक समाज का बहुत-बहुत आभार उन्होंने व्यक्त किया
महाराज के पाद पक्षालन करने का सौभाग्य कैलाश चंद सुरेश संघी परिवार टोंक
शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य नेमीचंद जिनेंद्र अभिषेक बनेठा वाले ने प्राप्त किया

आचार्य विनिश्चय सागर महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया
हम दिगंबर संत हैं आप दिगंबर कहलाते हैं सबसे बड़ा समर्पण भावना ईश्वर के प्रति रखने में मनुष्य के सभी कार्य संपन्न होना मुनि ने बताया मंदिर आने से इतना लाभ नहीं मिलता जितना मंदिर के प्रति समर्पण भाव मन में होना चाहिए
महाराज ने यह भी बताया कि छात्रों को अपनी पढ़ाई पर पूरी मेहनत करना चाहिए तभी अच्छा रिजल्ट आ पाता है बिना मेहनत के कहीं पर भी सफलता नहीं मिल सकती
प्रज्ञानसागर महाराज ने कहा
गुरु ने जो दिया है वह आज तक कोई नहीं दे पाया
भक्तों में नैनवा आवा के लोगों ने बहुत सेवाएं की है मुझे गुरु ने अंधेरे से प्रकाश लाकर खड़ा किया है आज तुम सबसे मुझे ऊंचा बिठाने वाले मेरे गुरु विनिश्चय सागर महाराज जी आज मैं जन-जन का लाडला मुनि बनाने वाले मेरे गुरु है इनके उपकार को में गिना नहीं सकता।
* प्रसिद्ध सागर महाराज ने बताया
* मेरे गुरु सदैव ही मेरे हृदय के निकट रहते हैं मैं उनके प्रतिदिन दर्शन करता था हजारीबाग रांची एमपी गुरु के साथ रहते थे पहली बार गुरु से दुर आये हैं उन्होंने जो ज्ञान दिया है वह कोई दे नहीं सकता ज्ञान का ही प्रभाव से टोंक में आज हम प्रवचन कर रहे हैं
* इस महा मिलन समारोह में राजधानी जयपुर निवाई टोंक चाकसू कोटा बूंदी नैनवा उनियारा आवा आदि स्थानों से अपार भक्तों ने पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त किया
* अदिति बुलबुल जज का समारोह में पृथ्वीपुर की जज बनने पर जैन समाज ने स्वागत सम्मान किया
जज ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे सबसे बड़ा आशीर्वाद गुरु का ही प्राप्त हुआ है इस कारण में आज जज के पद पर हूं
महाराज का आज ही दोपहर 3:00 बजे विहार जयपुर पदमपुर के लिए हुआ
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here