दिल्ली, 10 जुलाई 2025 — आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री दिगंबर जैन मंदिर, बाहुबली एन्क्लेव में विराजमान परम पूज्य दिगंबर जैन आचार्य श्री 108 प्रज्ञ सागर जी मुनि महाराज के पावन सान्निध्य में उनके प्रवचनों को सुनने व उनके दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मनोज कुमार जैन, निगम पार्षद (नामित), दिल्ली नगर निगम ने कहा कि,
“गुरुदेव के चरणों में बैठकर जो आत्मिक शांति, ज्ञान और प्रेरणा प्राप्त होती है, वह अनमोल है। आचार्य श्री के प्रवचनों से जीवन में संयम, धर्म और सेवा का संदेश मिलता है। गुरु पूर्णिमा वास्तव में आत्मा के उत्थान का पर्व है।”
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया और आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों, साधु-साध्वियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
मनोज कुमार जैन ने समस्त जैन समाज एवं नगरवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आचार्य श्री के चातुर्मास के दौरान अधिक से अधिक धर्म लाभ लेने का आग्रह किया।