अर्हत पब्लिक स्कूल अरथूना में गुरु पूर्णिमा पर बच्चो ने गुरु सेवा का संकल्प लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया थे, अध्यक्षता प्रीतेश शाह ने की।
प्रारंभ में बच्चो ने गुरु वंदना की। इस अवसर पर अजीत कोठिया ने जीवन में गुरु का महत्व बताते हुए बच्चों से हमेशा गुरुजनों का सम्मान करने को कहा। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रीतेश जैन ने बच्चों से स्कूल आने से पूर्व अपने प्रथम गुरु माता पिता तथा स्कूल में आते ओर लौटते समय शिक्षा गुरुओं के चरण स्पर्श को बहुत पुण्यकारी बताया। आयोजन मे सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन ने पुरस्कार दिये।
कार्यक्रम को कचरनाथ रावल, सुनील खाट, रवीना जैन, सयानी गर्ग, जाहीन खान, तसनीम खान तथा आयुषी राठौड़ ने सम्बोधित किया।
संचालन कचरनाथ रावल ने किया, आभार प्रीतेश जैन ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha