ग्राम चौरई जिला छिंदवाड़ा एमपी
आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को छोटे से ग्राम चौंरई जिला छिंदवाड़ा में परम पूज्य प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा मनाई गई, भक्तों ने गुरु के पाद प्रक्षालन किये मां जिनवाणी भेंट की ,गुरुदेव की पूजन की गुरुदेव के विशेष प्रवचन हुए
महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया यह एक साधारण महोत्सव नहीं है भक्त और गुरु का ऐसा यह रिश्ता होता है की भक्त कहीं भी रहे लेकिन गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर एक बार गुरु के सानिध्य में जरूर पहुंचता है
गुरु सदैव भक्त पर उपकार रखते हैं
उन्होंने बताया कि भक्त को उंगली पड़कर उठते हैं कांटों का मार्ग बदलकर फूलों का मार्ग बताते हैं अंधकार से सदैव भक्त को प्रकाश में लाते हैं
गुरु तो वह बट वृक्ष होते हैं जिनकी छाया में हजारों भक्त आशीष लेने इस दिन पहुंचते हैं
दूर-दूर से आए भक्तों को मुनि ने अपना आशीष देते हुए कहा की जीवन में सबसे अमूल्य वस्तु अगर आपके पास है तो आपका धर्म है बुरे वक्त के अंदर रुपया पैसा पड़ा रह जाएगा लेकिन आपके पास में धर्म रूपी पूंजी जमा है जीवन की सारी बाधाए समाप्त हो जाती है जाएगी
गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर अपने गुरु गणाचार्य राष्ट्रीय संत विराग सागर जी महाराज की अपार भक्तों ने पूजन की उन्होंने अभी बताया कि आज मैं जिस पद में बैठा हूं यह मेरे गुरु का आशीष है उन्होंने मुझे इस मार्ग पर धर्म का ज्ञान देकर सत मार्ग बताकर कल्याण का मार्ग उनकी देन है मेरे गुरु की किन शब्दों से तारीफ करूं वह शब्द भी मेरे पास में नहीं है
इस धरती माता से आसमान पर बिठाने वाले मेरे गुरु है आप सभी भक्तों को आज में दिव्या देखना बता रहा हूं यही मेरा गुरु का आशीष है
गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर सभी भक्त गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर मध्य प्रदेश पहुंचे
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha