गुरू पूर्णिमा महामहोत्सव मनाया

0
6

अजमेर 10 जुलाई, 2025 अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल व संयोजक संजय कुमार जैन ने बताया कि आज सकल समाज द्वारा आज गुरू पूर्णिमा महामहोत्सव सम्पूर्ण जगत में अपने गुरूओं के प्रति आस्था व आर्षीवाद लेकर सेवा भाव के साथ मनाया गया ।
गंगवाल व जैन ने बताया कि जैन समाज द्वारा भी आज जहां जहां पर गुरूवर व मुनिवर, आर्यिका मां व जहां जहां चातुर्मास कलष की स्थापना हुई वहां धर्मावलम्बी अपने अपने गुरूओं के श्रद्वाभाव के साथ चरण छूकर आर्षीवाद लेते है । जैसे कि गुरूवर ने कहा है कि मानव अस्तित्व की जड है गुरू, माता पिता के बाद गुरू का आर्षीवाद अगर आपके उपर है तो जीवन के हर पथ पर आप गरिमा के साथ में सफलता प्राप्त करते रहेंगें । शास्त्रों में भी गुरूओं को महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है । इसलिये अपने जीवन में गुरू के वचनों को महत्व दे और उनके सान्निध्य में सामाजिक सेवा के साथ आगे बढते रहे।
प्रवक्ता विजय पांडया व मनीष पाटनी ने बताया कि आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सभी जिन मन्दिरजी में नसियांजी, तीर्थ स्थानों पर गुरूओं के प्रति विषेष पूजा अर्चना होती है ।
कमल गंगवाल -महामंत्री – 9829007484

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here