गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

0
66

यमुनानगर, 23 जून (डा. आर. के. जैन):
गुरु नानक खालसा कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग और लघु खेलो इंडिया केंद्र ने इस शुभ अवसर को चिह्नित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। प्रिंसिपल डा. हरिंदर सिंह कंग ने समग्र शिक्षा में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं बल्कि हमारे छात्रों के बीच अनुशासन और टीम वर्क के मूल्यों को भी बढ़ावा देते हैं, जो उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक है। शारीरिक शिक्षा विभाग के डीन डा. बोधराज और प्रमुख डा. रणजीत सिंह ने छात्रों के बीच खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने में ओलंपिक दिवस समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला। कोच सुरजीत सिंह और कोच सुखचैन सिंह ने दिन भर आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व डीन डा. अमृता प्रीतम, पूर्व फैकल्टी सदस्य डा. परवीन कुमार, डा. राजेश भारद्वाज, डा. संजय विज, डा. जोशप्रीत सिंह, प्रो शिव विशेष रूप में शामिल हुए। गवर्निंग बॉडी और प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने आयोजन समिति की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे छात्रों को मैदान के अंदर और बाहर उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
फोटो नं. 1 व 2 एच.
प्रस्तुति देते व कार्यक्रम में भाग लेते प्रतिभागी…………….(डा. आर. के. जैन)

नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को किया जागरूक
नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं, बनता है हादसों का कारण
यमुनानगर, 23 जून (डा. आर. के. जैन):
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस यमुनानगर द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान शुरू किया गया है। जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक व चौकी इंचाओं को विशेष दिशा निर्देश दिए हुए है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत थाना साढ़ौरा अनिल कुमार ने पुलिस टीम ने साढ़ौरा कस्बे में लोगों को नशे दुष्प्रभावों की जानकारी देकर इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध धंधे में संलिप्त कुछ लोग चंद पैसे कमाने के चक्तर में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें कदापि सहन नहीं किया जाएगा। युवाओं को नशे के प्रति आकर्षित करने के लिए नशा तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं, जिनसे युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाना होगा ताकि उनका जीवन व भविष्य खराब न हो। उन्होनें लोगों से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ इस युद्ध में आप लोग सच्चाई का साथ दें। अगर किसी के परिवार या आस पड़ोस में कोई भी नशे का कारोबार करता है या नशे का सेवन करता है तो बगैर किसी संकोच के उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि नशे जैसी बुराई को जड़ मूल से समाप्त किया जा सके। इसी प्रकार थाना बिलासपुर प्रभारी राय सिंह की टीम ने गांव रामपुरा में गांव के मौजूद व्यक्तियों, बच्चों व सरपंच की मौजूदगी में नशा मुक्ति पखवाड़ा के दौरान बच्चों को नशा न करने बारे व नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक किया गया व नशा न करने की शपथ दिलाई गई। थाना रादौर प्रभारी महेंद्र सिंह ने रादौर स्टेडियम में खिलाडिय़ों को अमित कुमार कोच के मोजुदगी में नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है। नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के बारे में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम के मोबाइल नंबर 88180-01789 व पुलिस कंट्रोल रूम 88180-01031 व डायल 112 पर तुरंत सूचना देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
फोटो नं. 3 एच.
लोगों को जागरुक करते विभाग अधिकारी…………..(डा. आर. के. जैन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here